उपखंड क्षेत्र के अफीम काश्तकारों ने आज अफीम उत्पादक किसान संघर्ष समिति व भारतीय किसान संघ के द्वारा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रान्त अध्यक्ष अफीम किसान संघर्ष समिति बद्रीलाल तेली ने बताया कि की डोडा चूरा 2016 से पूर्व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ठेका पद्धति पर ₹ 125 प्रति किलो किसानों से खरीदा जाता था पर उसके बाद राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार ठेका पद्धति बंद कर दी गई वह किसानों का डोडा चुरा का नष्टीकरण का आदेश दिया हुआ है। वह इस डोडा चूरा को जमींदोज किया जाता है | जिससे सैकड़ों किसानों को आर्थिक नुकसान होता है। राज्य सरकार से अफीम उत्पादक संघर्ष समिति राजस्थान प्रदेश की यह मांग है की अफीम किसानों को ₹ 500 प्रति किलो के हिसाब से डोडा चूरा जो भी वजन के अनुसार नष्टीकरण करवाया जाए उसका मुआवजा दिया जाये, या फिर किसानों को यह अधिकार दिया जाए कि वह अपने खेत में ही इसको डिस्प्ले से नष्टीकरण कर दे, वह किसान स्व घोषित प्रमाण पत्र दे दे व किसानों के ऊपर इसका विश्वास किया जाए, जिससे भूमि की उर्वरता भी बढ़ेगी वह किसान का शोषण मुक्त भी होगा जब तक किसानों को राज्य सरकार डोडा चूरा का मुआवजा ₹ 500 प्रति किलो के हिसाब से ना दें जब तक नष्ट करने के आदेश को स्थगित किया जाए। ज्ञापन देने के दौरान जिला सह संयोजक रामपाल जाट,अफीम उत्पादन किसान संघर्ष समिति तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, भंवर लाल, गोपाललाल सुथार सहित तहसील क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.