दबलाना में गुरुवार को कर्नाटक में दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी की हत्या के विरोध में जैन समाज ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर मोन जुलूस निकालकर दबलाना उप तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह हाडा को महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री राजस्थान एवं कर्नाटक सरकार, जिला कलेक्टर बूंदी के नाम ज्ञापन सौंपा। गुरुवार सुबह दबलाना,अलोद,रानीपुरा ,सांवतगढ़, धोवडा ,धाबाइयों का नयागांव,रेण निवासी सभी जैन समाज बंधुओं ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर, आचार्य की हत्या के विरोध में दबलाना जैन मंदिर पर एकत्रित होकर मौन जुलूस की शुरुआत की। मौन जुलूस जैन मंदिर से शुरू होकर गढ़ चौक, गणेश चौक, चौमूखा बाजार, बस स्टैंड से होते हुए दबलाना उप तहसील कार्यालय पर पहुंचा। जहां पर नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह हाडा को सभी समाज बंधुओं की मौजूदगी में ज्ञापन को पढ़कर सुना कर नायब तहसीलदार हाडा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि कर्नाटक के चिकोड़ी तालुका में चातुर्मास कर रहे जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की समाज कंटकों ने निर्मम रूप से हत्या कर दी। ऐसा जघन्य अपराध एवं कृत्य करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ऐसे कुकृत्य से भारत का जैन समाजा आक्रोशित व आंदोलित है। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि जैन साधु व अल्पसंख्यक जैन समाज की सुरक्षा व्यवस्था के लिए देश की सभी राज्य सरकारों की जिम्मेदारी तय की जाए। जहां भी जैन मुनि साधना रत है। चातुर्मास के बाद विहार करने पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा राज्य सरकार वहन करें। ज्ञापन देने वालों में जैन समाज अध्यक्ष कैलाश चंद्र पांड्या, दिनेश जैन अलोद, निर्मल पाटनी, संतोष अजमेरा, पवन जैन रानीपुरा, कैलाश अजमेरा, महावीर जैन , अशोक सावला सहित सैकड़ों जैन समाज बंधु महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.