चीन के विदेश मंत्री इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं. हालांकि किसी बयान या फैसले के चलते नहीं, बल्कि लापता होने के कारण उनकी चर्चा तेजी से चल रही है. लोग उनके गायब होने के पीछे तमाम तरह की अटकलें लगा रहे हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री किन गैंग के लापता होने की अफवाहों ने अटकलों को हवा दे दी है – जिसमें एक पत्रकार के साथ कथित विवाहेतर संबंध भी शामिल है. क्योंकि लोगों का कहना है कि किन गैंग के गायब होने के पीछे एक टेलीविजन व्यक्तित्व के साथ संबंध होना एक मुख्य कारण हो सकता है.
चीन की सरकार ने तब से कहा है कि किन गांग खराब सेहत के कारण सार्वजनिक उपस्थिति से गायब हैं. चीनी विदेश मंत्रालय के आधिकारिक बयानों और राज्य मीडिया कवरेज में भी किन गांग का कोई जिक्र नहीं है. किन गांग का अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम 25 जून को दौरे पर आए रूसी, श्रीलंकाई और वियतनामी अधिकारियों के साथ एक बैठक थी.
किन गैंग को जकार्ता में एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) की बैठक में शामिल होना था, लेकिन शीर्ष चीनी राजनयिक वांग यी ने उनकी जगह ली. वह लगभग तीन सप्ताह तक सार्वजनिक मंच से दूर रहे हैं. हांगकांग के एक अखबार ने भी पिछले सोमवार को खबर दी थी कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं.
रिपोर्टों में यह भी सुझाव दिया गया है कि हांगकांग स्थित फीनिक्स टीवी से जुड़ी एक प्रसिद्ध टेलीविजन पत्रकार फू शियाओटियन के साथ विवाहेतर संबंध के कारण किन गैंग लापता हैं. किन गैंग और महिला रिपोर्टर की तस्वीरें और वीडियो हाल ही में ट्विटर पर प्रसारित हुए हैं. दरअसल, जिस महिला पत्रकार के साथ कथित तौर पर चीनी विदेश मंत्री के संबंध बताए जा रहे हैं, उसकी शादी अमेरिकी युवक से हुई है और उसका एक बच्चा भी है.
इस मामले के सामने आने के बाद सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अनुशासन निरीक्षण के लिए केंद्रीय आयोग ने कथित तौर पर मंत्री से पूछताछ की. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अन्य वरिष्ठ राजनयिकों की तुलना में किन गैंग को विदेश मंत्री की भूमिका में पदोन्नत किया, लेकिन बेवफाई की अफवाहों को दबाना चुनौतीपूर्ण होगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.