मंदसौर के भानपुरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां प्रशासन उद्योग विभाग को आवंटित की गई जमीन पर भूमि पूजन की तैयारी कर रहा था. ठीक उसी समय उस जमीन पर पिछले 70 साल से कब्जा धारी दो किसान भाइयों ने जहर खा लिया. किसान जगदीश पाटीदार की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके किसान भाई का इलाज जारी है.
मामला मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के मोखमपुरा गांव का है. यहां दो किसान भाइयों जगदीश और कैलाश पाटीदार ने जहर खा लिया. इसके बाद इलाज के दौरान जगदीश की मौत हो गई. वहीं कैलाश का इलाज जारी है. कैलाश पाटीदार ने बताया कि शासन ने उद्योग विभाग को जो जमीन आवंटित की है. वहां पर हम कई साल से खेती कर रहे हैं. अब प्रशासन ने जबरन हमारी खड़ी फसल पर जेसीबी चला दी. इसलिए हम दोनों ने जहर खा लिया. उनका आरोप है हमारी फसल को प्रशासन जबरन खराब करवा रहा है.
इस घटना से पाटीदार समाज बेहद नाराज है और उग्र आंदोलन की तैयारी में है. समाज के नेता महेंद्र पाटीदार का कहना है किसान परिवार 70 साल से उस जमीन पर खेती कर रहा था. प्रशासन ने जबरन विधायक के लोगों के इशारे पर इस परिवार को बेदखल किया है. वहां पर जेसीबी चलाई है, इसलिए पाटीदार समाज पूरे एमपी में उग्र आंदोलन करेगा.
मंदसौर जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बताया शासन ने भानपुरा तहसील के मोखमपुरा में शासकीय जमीन पर औद्योगिक इकाइयों के निर्माण के लिए भूमि पूजन का काम शुरू किया था. औद्योगिक क्षेत्र सर्वे नंबर 254 रकबा 14.00 हेक्टेयर भूमि पर भूमि पूजन होना था. यह जमीन साल 2003 से शासन ने उद्योग विभाग को आवंटित की है. मई 2022 में नायब तहसीलदार ने उस भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था और अतिक्रमण हटाया भी गया था. इसके बाद भूमि पूजन के दौरान किसान ने जहर खा लिया और किसान जगदीश पाटीदार की मौत हो गई.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.