भीलवाड़ा में सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग से हथियाई सत्ता, हम सदुपयोग कर रिपीट करवाएंगे कांग्रेस की सरकार

भीलवाड़ा में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा भीलवाड़ा  में  नगर परिषद के टाउन हॉल में युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में शामिल होने आए युवा साथियों का लोकेश शर्मा ने उनसे संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया और प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी करवाने का संकल्प करने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए युवाओं ने लोकेश शर्मा का जोरदार स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे लगाए। लोकेश शर्मा ने युवा संवाद कार्यक्रम के तहत टाउन हॉल में मौजूद युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि आज इस टाउन हॉल से जो संकल्प लिया गया है, उसकी गूंज से सिर्फ भीलवाड़ा जिले की सभी सातों सीटें ही नहीं, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को हम हर हाल में रिपीट करवाएंगे। इस संकल्प की गूंज पूरे राजस्थान में गूंजेगी कि मेरे युवा साथियों ने आज एक प्रण लिया है, एक संकल्प लिया है कि हम राजस्थान सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठाएंगे। ये युवा कंधे ही हैं जिनमें ये मुद्दा है, ये क्षमता है कि वे हर घर तक पहुंचेंगे हर जन तक पहुंचेंगे और हमारी प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता को वाकिफ करवाएंगे क्योंकि ये वो योजनाएं ही हैं जिनके दम पर कांग्रेस पार्टी और सरकार जनता के बीच जाएगी और फिर से आशीर्वाद देकर जिताने का आह्वान करेगी। लोकेश शर्मा ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि हम बाकी विपक्ष की तरह आमजन से झूठे वादे नहीं करते, हम झूठ फैलाकर अपना उल्लू सीधा नहीं करते, बल्कि हमने जो फैसले किए हैं उनके आधार पर जनता के बीच में जाकर वोट देने की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा मेरी इस युवा संवाद यात्रा का 25 वां जिला है और इन 25 जिलों में 107 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए मैं आज भीलवाड़ा में पहुंचा हूं। मैं प्रदेशभर में जहां भी जाता हूं वहां मिलने वाली युवा शक्ति के दम पर मैं ये भरोसा लेकर जाता हूं, मैं इस बात का यकीन लेकर जाता हूं कि आने वाले 2023 के विधानसभा चुनावों में हम हर हाल में हमारी कांग्रेस सरकार की वापसी करवा पाएंगे। युवा संवाद के बारे में बात करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि मुझे इस बात का यकीन है कि आज इस कार्यक्रम में मौजूद युवा शक्ति में इतनी ताकत है कि वो प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की दिशा बदलने की ताकत रखती है। इसलिए युवा शक्ति का सदुपयोग करते हुए सकारात्मक तरीके से हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं, इस पर मेरा विशेष जोर रहता है। आज डिजिटल मीडिया या सोशल मीडिया का युग है और लगभग हम सभी इन माध्यमों का सक्रिय रूप से उपयोग करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया एक दोधारी तलवार की तरह है, इसलिए अगर इसका सही तरह से उपयोग न किया जाए, तो ये हमारे ही लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए इन माध्यमों के उपयोग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी होना भी हम सभी के लिए उतना ही आवश्यक है, जितना इनका उपयोग करना। युवाओं से सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग का बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि हम सभी को आज से ही यह संकल्प लेना है कि हम इन माध्यमों के जरिए नकारात्मकता फैलाने का काम नहीं करेंगे। हम कई बार अपने ही देश-प्रदेश के नेताओं के खिलाफ जाने-अनजाने में नकारात्मक टिप्पणियां कर देते हैं, हमें इससे बचना चाहिए। लोकेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया का नकारात्मक उपयोग करके इस देश की सत्ता को हथियाने का काम किया। ऐसे में जब एक व्यक्ति इन माध्यमों का दुरुपयोग सत्ता हथियाने के लिए कर सकता है, तो क्या हमें  इसका सदुपयोग हमारी सरकार की वापसी करवाने के लिए नहीं करना चाहिए ? उन्होंने कहा कि हम सभी के अपने-अपने फॉलोअर्स हैं, हमें उन तमाम लोगों तक राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय होकर इन माध्यमों का उपयोग करना चाहिए। साथ ही अगर कोई राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर गलत जानकारी या तथ्य प्रचारित करता है, तो हमें सही जानकारी देते हुए ऐसी नकारात्मकता फैलाने वाली ताकतों को भी जवाब देना चाहिए। लोकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं ने गलत तथ्य पेश कर राजस्थान सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया, लेकिन जब हमने सही तथ्यों के साथ उनकी बातों का जवाब उन्हें दिया तो उन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ी, उनके तमाम मंसूबों पर पानी फिर गया। इससे आम जनता में उनकी सच्चाई सामने आ गई।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी शर्मा ने कहा कि अब चुनाव में लगभग 4 महीने का समय ही बाकी रह गया है और यह पहला मौका है जब अभी तक भी प्रदेश सरकार के प्रति आमजन में सत्ता विरोधी लहर नहीं है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार तभी रिपीट हो सकेगी, जब हम इस माहौल को बरकरार रखने में कामयाब होंगे। मुख्यमंत्री गहलोत के बयान का जिक्र करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने इस जिले के दौरे के दौरान कहा था कि आखिर ऐसा क्या श्राप है कि कांग्रेस पार्टी यहां अपनी सीटें नहीं निकाल पा रही है ? तो मेरा आप सभी से आह्वान है कि एकजुट कर इस श्राप को दूर करने का संकल्प लें और जिले की तमाम सीटें कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की झोली में डालेंगे। लोकेश शर्मा ने राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि मैंने कुछ नेताओं को यह कहते हुए सुना कि ये योजनाएं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से चलाई जा रही हैं, लेकिन जब आमजन महंगाई राहत कैंपों में इन योजनाओं के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचे, तो उन्हें भाजपा नेताओं के इन झूठे वादों की सच्चाई मालूम हुई और पता चला कि प्रदेश की सरकार उनके लिए कौन-कौन सी योजनाएं चला रही है। सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवाओं को परमाणु शक्ति की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह परमाणु शक्ति में सृजन और विध्वंस, दोनों तरह की ताकत होती है, उसी तरह ये युवा शक्ति में सृजन करने की क्षमता है, तो विध्वंस करने का मुद्दा भी है। जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु शक्ति के जरिए ही सब कुछ तहस-नहस कर दिया गया था। लेकिन मुझे भरोसा है कि अगर युवा शक्ति को सही तरह से उपयोग किया जाए तो यह पूरे जिले ही नहीं, बल्कि पूरे देश में क्रांति ला सकती है। उन्होंने प्रदेश की सियासत के 3 दशकों से चली आ रही परिपाटी का जिक्र करते हुए कहा कि पहले कहा जाता था कि हर 5 साल में राज बदलेगा, लेकिन इस युवा शक्ति की ताकत को देखकर आज मैं कह सकता हूं कि इस बार प्रदेश में राज नहीं, बल्कि रिवाज बदलेगा। वहीं युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा प्रेस मीट कार्यक्रम के तहत मीडिया के साथियों से भी रूबरू हुए और उनके सवालों के जवाब दिए। लोकेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, ये दो नेता ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके सत्ता में आ गए। वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के फोन टैपिंग प्रकरण में एफआईआर दर्ज करवाने के सवाल पर लोकेश शर्मा ने कहा कि जब मामला 2020 में सामने आया, तो उन्हें अपने मानहानि का ख्याल 1 साल बाद क्यों आया और उन्होंने मामला दर्ज करवाने में इतना समय क्यों लगा ? साथ ही उन्होंने कहा कि जब वे अपनी दिल्ली क्राइम ब्रांच में दी गई शिकायत में वे खुद कह रहे हैं कि उनकी बातों को गलत तरीके से इंटरसेप्ट किया गया, यानी वे खुद इस बात को मान रहे हैं कि जो ऑडियो क्लिप वायरल हुई, उनमें जो आवाज थी वो उनकी ही थी। ऐसे में उनके खिलाफ राजस्थान की सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर लोकेश शर्मा ने कहा कि मैं एक राजनीति से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं और पिछले 20-25 साल से राजनीति में सक्रिय हूं, इसलिए मेरी भी इच्छा है कि मैं जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करूं। जहां तक चुनावी सीट का सवाल है तो जहाँ से कांग्रेस आलाकमान मुझे निर्देशित करेगा मैं उसकी पालना करूंगा। डिजिटल माध्यमों के उपयोग के बारे में  अपनी बात को साझा करते हुए कहा कि 95 प्रतिशत ऐसे लोग है जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है  हमे अपने आसपास के लोगों को भी सोशल मीडिया के बारे में बताना चाहिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि  हम सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट कर रहे है  डिजिटल को फिजिकल में कन्वर्ट करना होगा वर्चुअल को एक्चुअल में कन्वर्ट करना होगा ।।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |