जैनाचार्य की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरा जैन समाज,विरोध जताते हुए दिनभर बंद रखे प्रतिष्ठान,शाम को मौन जुलूस के साथ निकाला कैंडल मार्च

जैनाचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में धौलपुर जैन समाज सड़कों पर उतर आया। स्थानीय समाज ने मौन जुलूस के साथ कैंडल मार्च निकालकर कड़ी कार्यवाही की मांग की तो वहीं दिनभर प्रतिष्ठान भी बंद रखे। विदित है कि विगत 8 जुलाई को कर्नाटक प्रांत के हीरेखोड़ी गांव के जैन आश्रम में चतुर्मासरत जैन संत आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज का अपहरण कर उनकी निर्मम हत्या से जैन समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। उक्त हत्याकांड के विरोध में स्थानीय जैन समाज धौलपुर द्वारा गुरुवार को मौन जुलूस निकालकर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।

जैन समाज के सभी लोग गुरुवार को जैन धर्मशाला में एकत्रित हुए और शाम 6 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पूज्य गुरुदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उसके उपरांत विशाल मौन जुलूस के साथ कैंडल मार्च प्रारंभ हुआ। जो कि जैन धर्मशाला से प्रारंभ होकर लाल बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, संतर रोड, धूलकोट रोड होता हुआ उसका समापन जैन मंदिर पर हुआ। जैन समाज के संरक्षक विवेक सिंह बौहरा ने हत्याकांड को दुखद व निंदनीय बताते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने, साधु संतो की सुरक्षा एवं जैन आयोग गठन की मांग की।

जैन समाज के अध्यक्ष धनेश जैन ने कहा कि आज जैन समाज दुखी है, निशब्द है स्तब्ध है। जैन समाज का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। शांतिप्रिय जैन समाज आज अपने हक के लिए सड़कों पर है। हमारे साधु संत और तीर्थ स्थल सुरक्षित नहीं है, जैन समाज शांत नहीं बैठेगा। जैन समाज के मंत्री अमित जैन, सोनू एवं धर्मशाला के अध्यक्ष पवन जैन मेडिकल ने इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए कहा कि जैन समाज अपने हक की लड़ाई लड़ना जानता है। मौन जुलूस में भारी संख्या में साधर्मी बंधु, माता बहिनें एवं युवा साथी सम्मिलित हुए।

कैंडल मार्च विरोध प्रदर्शन में समाजसेवी शैलेंद्र सिंह बौहरा, प्राचार्य डॉक्टर एस के जैन, रामभरोसे लाल जैन, लाल जैन, डालचंद जैन, प्रदीप मामा, प्रभास जैन, अनिल कुमार जैन एडवोकेट, जगदीश जैन, नेतराम जैन, बंटी जैन, कोषाध्यक्ष पवन जैन, कमल किशोर जैन, बनवारी लाल जैन, जगदीश प्रसाद जैन, अजय जैन, अनिल कुमार जैन, वीरेंद्र जैन, कमल जैन, चेतन जैन, आशीष जैन, नरेश कुमार जैन, हरेंद्र जैन, हजारी लाल जैन, लाला जैन, मोनू जैन, दीपेंद्र जैन, विनय ठाकुर, सतीश चंद जैन अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन, गिरीश चंद जैन, मानिक चंद जैन, प्रिंस जैन, अशोक जैन, दिलीप जैन, राहुल जैन बजाज, विनय जैन रॉयल, राहुल वकील साहब आदि शामिल रहे।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल |