राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद, राजीविका एवं कॉमन सर्विस सेंटर, सीएससी के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंकिंग सुविधा घर घर जाकर उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल पेमेंट सखी अर्थात डीजीपे सखी बनाया गया है। धौलपुर जिले की बसेड़ी तहसील के गांव रामपुर निवासी नेहा ने डीजीपे सखी के तौर पर लगातार 2 माह से देशभर में सबसे अधिक बैंकिंग लेन-देन करके पहला स्थान प्राप्त किया है।
डीजीपे सखी नेहा ने मई महीने में 1590 लोगों को 81 लाख 38 हजार 230 रूपये एवं जून महीने में 1480 लोगों को 68 लाख 77 हजार 800 रूपये का पेंशन, नरेगा, नकद निकासी कर देशभर में सबसे अधिक रकम वितरण का रिकॉर्ड बनाया है। यह धौलपुर जिले के लिए सम्मान की बात है।
इसी के चलते शुक्रवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धौलपुर शीशराम यादव ने डीजीपे सखी नेहा द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर राजीविका के प्रबंधक गुपाल सिंह, जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन पंकज यादव, जिला प्रबंधक सीएससी केशर खान, मनोज आदि उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.