भारतीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी संगठन ISIS के सदस्य होने के आरोप में 19 वर्षीय फैजान अंसारी नामक युवक को गिरफ्तार किया है. फैजान अंसारी झारखंड का रहने वाला है और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीए ऑनर्स का छात्र है. वर्ष 2022 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के बाद उसको एसएस नॉर्थ हॉस्टल अलॉट हुआ था. लेकिन उस दौरान रूम अलॉट नहीं हो पाया था, जिस कारण वह बाहर किराए के कमरे में रहता था.
फैजान अंसारी को देश में चल रहे आईएसआईएस के मॉड्यूल के खिलाफ जारी कार्रवाई के क्रम में गिरफ्तार किया गया है. पिछले दिनों एनआईए की टीम अलीगढ़ आई थी. जांच एजेंसी द्वारा जब उसके कमरे की तलाशी ली गई तो कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज जब्त किए गए थे.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि रात में हमारे पास जानकारी आई और सुबह जब हमने रिकॉर्ड से वेरीफाई कराया उस नाम से तो पता यह चला कि यह लड़का फैजान अंसारी पुत्र फिरोज अंसारी ने पिछले साल 2022-23 में टेस्ट के थ्रू बीए इकोनॉमिक्स में यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. यह अभी तक बीए फर्स्ट ईयर का एग्जाम दे चुका है. दूसरे साल की परीक्षा के बारे में जानकारी की जा रही है.
प्रॉक्टर ने बताया कि 13 जुलाई के बाद से फैजान को आ जाना चाहिए था. रिकॉर्ड के अनुसार, फैजान को एसएस नॉर्थ हॉस्टल में कमरा अलॉट हुआ था, लेकिन वेटिंग लिस्ट अब भी चल रही है. इसलिए, उसको यहां पर कमरा नहीं मिल पाया था. यह फिलहाल कहीं बाहर रह रहा था. बाहर कहां रह रहा था, इसकी जानकारी नहीं है. इसने अपना जो फॉर्म भरा है, उसमें पता मुरकट्टा रांची झारखंड दिया था और जो यहां पर हॉल के अंदर एड्रेस भरा है, उसमें लोहरदगा झारखंड दिया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.