धौलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत तगावली में 5 साल पुराना विवाद पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में खत्म हो गया। गांव में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए पिछले 3 साल से ग्राम पंचायत प्रशासन जुड़ रहा था। जिसके बाद शनिवार सुबह से भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल की देखरेख में 3 जेसीबी मशीन की मदद से करीब 1 किलोमीटर लंबा नाला खोदा गया। नाला खोदते समय कई पक्के मकानों का निर्माण भी जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ा गया।
तगावली ग्राम पंचायत की सरपंच माया देवी की शिकायत पर प्रशासन के निर्देश के बाद शनिवार सुबह गांव में नाला खोलकर जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाया गया। ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि उनके गांव में लंबे समय से सड़क पर जलभराव की समस्या थी। गांव के कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर नाले की जगह पर पक्का निर्माण करा लिया था। ग्राम पंचायत द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के वाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। जिसको लेकर कई बार आपस में मारपीट की घटनाएं भी हुई।
उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जिला प्रशासन को शिकायत दी गई थी। जिस शिकायत के बाद शनिवार को रेल चौकी प्रभारी मोहनलाल के नेतृत्व में कोतवाली थाने के साथ पुलिस लाइन से पुलिस बल बुलाकर सुबह से ही अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा विरोध किए जाने के बाद पुलिस द्वारा समझाइश की गई। जिसके बाद सड़क पर 1 किलोमीटर लंबा नाला खोदकर गांव में हो रही जलभराव की समस्या से समाधान दिलाया गया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.