करवर क्षेत्र से जुड़े ग्राम पंचायत आंतरदा मैं ग्राम सचिव नवीन कुमार जैन की हीन भावना एवं लापरवाही के चलते आमजन का ग्राम पंचायत से जुड़ा कोई भी कार्य समय पर पूरा नहीं होने से आमजन खासा परेशान हैं!
लोगों का मानना है कि ग्राम विकास अधिकारी की कार्यशैली को लेकर जनप्रतिनिधि भी काफी सुस्त है ऐसे में लोगों को अपनी समस्याओं को मीडिया के समक्ष रखना पड़ा
इन्होंने बताई समस्याएं
1 ग्राम अरनेठा के मुकेश नागर ने बताया कि 3 वर्ष पहले मनरेगा में कार्य करने के लिए जॉब कार्ड पाने हेतु आवेदन किया था लेकिन आज तक नहीं मिला!
2 पंडित विमल कुमार शर्मा ने बताया कि अरनेठा गांव में स्थित गुरु महाराज के हैंडपंप को खराब हुए एक महा हो गया कई बार सचिव को अवगत कराया लेकिन आज तक कोई सुध नहीं ली
3 छोटू लाल नागर एवं राम लक्ष्मण ने बताया कि ग्रामपंचायत आंतरदा मुख्यालय पर सन् 2021-22 में लगे गांव संग अभियान कैंप में पट्टे पाने हेतु आवेदन पेश किया था
लेकिन आज तक ग्राम पंचायत आंतरदा द्वारा पट्टा जारी नहीं किया गया
ग्राम विकास अधिकारी नवीन कुमार जैन की नियत से लगता है कि पट्टे की एवज में अपनी मांगे मनवा ना चाहता है
4 शरद सैनी ने बताया कि गांव के बीच से गुजर रहे स्कूल मार्ग पर 3 वर्षों से हो रहे अवैध अतिक्रमण के चलते पानी की निकासी नहीं होने के कारण गंदगी भरा पानी ओवरफ्लो होकर फैल रहा हैं जिससे आसपास के बाशिंदों की जान पर बनी है तो वही नौनिहालों का स्कूल जाना मुश्किल हो रखा है!
कई बार ग्राम सचिव को अवगत कराने के बाद सुनवाई नहीं होने पर राजस्थान पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन ग्राम सचिव द्वारा अतिक्रमण हटाकर रास्ता साफ करने की झूठी रिपोर्ट तैयार कर पेश कर दी गई *जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान नहीं*-ग्राम विकास अधिकारी की कार्यशैली से आमजन को परेशान होते हुए देखने के बाद भी इस और जनप्रतिनिधियों का कोई ध्यान नहीं है नैनवा पंचायत समिति प्रधान पदम नागर ने ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ राजस्थान पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी गई सवाल यह उठता है की प्रधान साहब की ऐसी क्या मजबूरी रही जो ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय राजस्थान पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी गई
कथित तौर पर मिली जानकारी के अनुसार पिता के विकास अधिकारी के पद पर पदस्थापित होने के चलते अपने ऊपर होने वाली किसी भी प्रकार की कार्यवाही का ग्राम विकास अधिकारी नवीन जैन को कोई डर नहीं है! उक्त समस्याओं को लेकर मीडिया कर्मी द्वारा सवाल करने पर भास्कर पत्रिका के अलावा अन्य पत्रकार को जवाब देने से किया मना!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.