जैन विश्वभारती संस्थान भारतीय दर्शन दिवस मनाने जा रहा है। संस्थान के अहिंसा एवं शांति विभाग के तत्वावधान में इंडियन कौंसिल आफ फिलाॅसोफिकल रिसर्च (आईसीपीआर) के सहयोग से भारतीय दर्शन दिवस के अवसर पर 24 जुलाई सोमवार को 11 बजे आचार्य महाप्रज्ञ आॅडिटोरियम में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संयोजन समिति की सचिव डा. लिपि दूगड़ ने बताया कि ‘स्थायी शांति के लिए दार्शनिक साधनों की तलाश’ विषय पर आयोज्य इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि इंडियन कौंसिल आॅफ फिलोसोफिकल रिसर्च (आईसीपीआर) के पूर्व सचिव एवं सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एसआर व्यास होंगे। मुख्य वक्ता राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान (आरजीएनवाईडी) चंडीगढ के लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. इन्द्रजीत सिंह सोढी होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता जैविभा विश्वविद्यालयके कुलपति प्रो. बीआर दूगड़ करेंगे। राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन को लेकर एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रो. समणी सत्यप्रज्ञा, प्रो. समणी रोहिणी प्रज्ञा, डा. रविन्द्र सिंह राठौड़, डा. बलवीर सिंह एवं सचिव के रूप में डा. लिपि जेन रहेंगी।
जैन विश्वभारती संस्थान (मान्य विश्वविद्यालय) के शिक्षा विभाग में आयोजित तीन दिवसीय सूचना संचार प्रोद्यौगिकी आधारित कार्यशाला में छात्राध्यापिकाओं को इंटरनेट गतिविधियों के संचालन, ईमेल बनाने, गूगल फार्म और उसके फंक्शंस, चैट जीपीटी अदि विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ उन्हें व्यावहारिक ज्ञान भी दिया गया। कार्यशाला में विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने वर्तमान में आईसीटी आधारित ज्ञान की आवश्यकता बताते हुए कहा कि अब हर विद्यार्थी को आईसीटी का ज्ञान होना जरूरी हो गया है। कार्यशाला में डॉ. अमिता जैन ने आईसीटी के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को ई-मेल आईडी बनाने और उसका प्रयोग करने के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल करवाते हुए इसका अभ्यास भी करवाया गया। कार्यशाला में छात्राध्यापिकाओं को गूगल फॉर्म बनानेएवं उसके फंक्शन के बारे में जानकारी देते हुए प्रयोगविधि समझाई। इसके आलावा चैट जीपीटी से भी रूबरू करवाया गया और इसकी कार्यविधि की जानकारी तथा अनेक वर्चुअल प्रयोगों से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। इस कार्यशाला में शिक्षा विभाग की 50 छात्राध्यापिकाओं ने भाग लिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.