लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में तमाम क्षेत्रीय दल शामिल हो रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर के बाद अब प्रगतिशील मानव समाज पार्टी भी एनडीए में शामिल हो सकती है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद ने कहा है कि गठबंधन में शामिल होने के लिए हमारी बीते दिनों अमित शाह समेत बीजेपी पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात हुई है. 15 अगस्त तक औपचारिक ऐलान हो सकता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वह 5 सीटों की दावेदारी करेंगे.
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तेजी से तैयारियों में जुटे हैं. चुनाव के पूर्व एनडीए का कुनबा लगातार बड़ा हो रहा है. बीते दिनों ओमप्रकाश राजभर एनडीए के कुनबे में शामिल हुए तो वहीं अब प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का भी एनडीए में शामिल होने की चर्चा तेज है. आपको बता दें कि प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद भदोही जिले के रहने वाले हैं. उनकी पार्टी से बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश धर त्रिपाठी, बाहुबली नेता विजय मिश्रा चुनाव पूर्व में लड़ चुके है. विधानसभा चुनाव के समय में भी बीजेपी नेताओं से उनकी बात गठबंधन को लेकर चल रही थी, लेकिन सीटों पर बात नहीं बन सकी थी.
अब लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने बयान देते हुए कहा कि बीते दिनों अमित शाह समेत पार्टी के अन्य नेताओं से उनकी मुलाकात हुई है. 15 अगस्त से पहले औपचारिक ऐलान हो सकता है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वह 5 सीटों की दावेदारी करेंगे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.