बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार देर हुए ट्रिपल मर्डर मामले में अब सियासत भी तेज होने लगी है. घटना में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उसके दो बॉडीगार्ड की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. घटना को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में नन्द विहार कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचे और उनके परिजनो से मुलाकात की.
इस दौरान पप्पू यादव ने इशारो इशारो में कई नेताओं पर निशाना साधा. वहीं उन्होने कहा कि मुजफ्फरपुर में जमीन को लेकर लगातार हत्याएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन मौन है. वहीं उन्होंने इस हत्याकांड में जिस वकील के घर गोलीबारी हुई, उसकी जांच और कई अन्य अपराधियों के नाम का जिक्र किया. साथ ही कहा कि मुजफ्फरपुर में एक भीष्म पितामह है जिसके इशारो पर सब हुआ.
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में अपराधियों का मनोबल शुरू से बढ़ हुआ है. मुजफ्फरपुर का मतलब है माफियाओं का शहर. उत्तर बिहार में सबसे अधिक क्राइम मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में ही होता है. पप्पू यादव ने कहा कि यहां माफियाओं को राजनेताओं का संरक्षण मिला हुआ है, जिसके कारण माफिया आए दिन क्राइम करते रहते हैं. आज समाज भी संवेदनहीन हो गया है. समाज किसी सहायता नहीं करता, बस तमाशा देखता है. समाज से बड़ा दरिंदा कोई नहीं है. वहीं पप्पू यादव ने मणिपुर हिंसा और बेगूसराय की घटना पर सवाल उठाया.
बता दें, शुक्रवार देर रात मुजफ्फरपुर के लकड़ीढाही में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान बेखौफ बदमाशों ने 5 लोगों को गोली मारी थी जिसमें आशुतोष शाही के दो बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. घटना को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं लग सका है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.