बुरहानपुर जिले में पिछले 24 घंटे से भारी बरसात होने के कारण बारिश का पानी गणपति थाने में घुस गया. नतीजतन यहां पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालने के बजाय थाने में घुसे पानी को बाहर निकालते नजर आए. 1 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी थाने में घुसे हुए पानी को बाहर करते में लगे थे. यह नजारा देख हर कोई हैरान था.
गणपति थाने में दर्जनभर पुलिसकर्मी थाने में घुसे हुए पानी को बाहर निकालने में जुट गए. सभी अपने-अपने स्तर पर सफाई करनी शुरू कर दी. करीब 2 घंटे की सफाई के बाद थाने में घुसे हुए पानी को बाहर निकाला जा सका. यह नजारा देख थाने पर आनेवाला हर कोई पुलिसकर्मियों को देखता रह गया
रोड से थाना समतल होने के कारण बरसात का पानी थाने में घुस गया. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे से जिले में बरसात हो रही है. जिस कारण रोड पर करीब 2 फीट तक पानी जमा हो गया था. इसकी निकासी नहीं होने के कारण पानी थाने में घुस गया. थाने में करीब 1 फीट तक पानी होने के कारण पुलिसकर्मी परेशान नजर आए. गनीमत रही कि थाने में टेबल और कुर्सी होने से दस्तावेज गिले नहीं हुए
जब इस संबंध में एसपी राहुल कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि बारिश तेज होने के कारण रोड पर पानी जमा हो गया था. फिर पानी थाने में घुस गया. थाने में पानी घुसने से पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही पानी को बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया. थाने के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है. जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.