पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का काकरबोना गांव बमबाजी से दहल गया. आस-पास के गावों ने भी सुने बमों के धमाके. काकरबोना में पुरानी रंजिश में बदमाशों ने एक घर पर लगातार 10 बम फेंके. इस बमबारी से एक ही परिवार के 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 7 बरस की एक बच्ची और 3 बुजर्ग महिलाएं भी हैं. इन धमाकों से पूरा इलाका गूंज गया और लोग सहम गए.
इस बमबारी की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसने घायलों को इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं. घायलों की पहचान 7 साल की मासूम मसबीरा खातून, मरजीना बीबी (45), सुकोदा बीबी, मुदस्सर शेख (22), रेनू बीबी (54), राहिजुल शेख (40) के रूप में हुई है.
गांव के लोगों के मुताबिक, यह बमबारी पुरानी रंजिश का नतीजा है. करीब डेढ़ महीने पहले काकरबोना और इससे सटे जामतल्ला गांव के लोगों में किसी बात पर विवाद हुआ था. दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी. मामला थाने भी पहुंचा था. बमबाजी की वारदात उसी पुराने विवाद से जुड़ी है.
गांववाले लोग कह रहे हैं कि इस बमबाजी में अंजामुल शेख, कौशर शेख, लाकफोड़ शेख, रेसफुल शेख, अशराफुल शेख और मोदास शेख शामिल थे. ये लोग झोले में बम लेकर काकरबोना स्कूल गेट के पास पहुंचे थे. ये लोग स्कूल के प्रबंध समिति के अध्यक्ष मिठू शेख पर हमला करने की योजना करनेवाले थे. जब मिठू स्कूल में नहीं मिले तो बदमाशों ने उनके घर पर पहुंच कर बमबारी कर दी.
मिठू शेख ने बताया कि इस वारदात के वक्त वे पाकुड़ गए हुए थे. वारदात की जानकारी उन्हें फोन पर मिली. उन्होंने कहा कि बमबाजी करने वाले लोग स्कूल गेट पर खड़े थे. मुझे खोज रहे थे और जब मैं नहीं मिला तो घर पर हमला कर दिया.
वारदात की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सतीश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचवाया. सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया है. इस मामले में एक गिरफ्तारी हुई है. उससे पूछताछ जारी है. अन्य मुलजिमों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.