2 साल पहले दोस्ती, 5 माह पहले स्कूल से भागकर शादी और अब पत्नी की मौत, प्रेम कहानी का विलेन तांत्रिक!

उत्तर प्रदेश के झांसी जिला में प्रेमिका से पत्नी बनी एक युवती की संदिग्ध मौत के बाद प्रेमी पति को कटघरे में खड़ा कर दिया है. दरअसल प्रशांत ने अपनी स्कूल की प्रेमिका को उसके घर वालों के खिलाफ भगाकर शादी कर ली थी लेकिन कुछ ही महीनों बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रेमिका से पत्नी बनी स्कूली दोस्त की मौत के बाद सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि युवती के घर वाले ना तो मिलने के लिए पहुंचे हैं और ना ही पुलिस में कोई तहरीर दी है. वहीं पुलिस पूरे मामले में तहरीर का इंतजार कर रही है.

दरअसल झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेरी गांव का रहने वाला प्रशांत का प्रेम प्रसंग जालौन जिले के पिरोना कस्बा स्थित कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा से स्कूल के समय ही शुरू हो गया था. 2 साल पहले हुई दोस्ती कुछ ही दिनों में प्यार में तब्दील हो गई. दोस्ती प्यार में बदलते ही दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. लिहाजा 5 महीने दोनों प्रेमी युगल स्कूल के लिए तो निकले लेकिन घर लौट के नहीं आए. ऐसे में शुभम के पिता भैयालाल ने खोजबीन शुरू कर दी. अपने परिजनों से लेकर बेटे के दोस्तो तक संपर्क किया. बावजूद इसके बेटे प्रशांत का कोई पता नहीं चला. लेकिन एक दिन प्रशांत ने पिता को फोन कर के बताया कि उसने अपने प्रेमिका डोली के साथ प्रेम विवाह कर लिया है. इस पर पिता भैयालाल ने अपने बेटे प्रशांत को हवाला दिया कि डोली के गायब होने के बाद उसके पिता ने थाने में शिकायत की है जिसके बाद पुलिस उसके पूरे परिवार को परेशान कर रही है.

प्रशांत के पिता भैयालाल और युवती डोली के परिजन दोनों की फरारी से परेशान थे ढूंढ ही रहे थे कि कुछ ही दिन के बाद प्रशांत ने अपने मामा को फोन करके जानकारी दी कि उसने और डोली ने अमृतसर में एक मंदिर में शादी कर ली है अब वह घर लौट रहा है. प्रेमी शुभम और प्रेमिका डोली के वापस झांसी आने के बाद मामला पुलिस में था इसलिए थाने में पंचायत हुई और डोली को बतौर बहू प्रेमी प्रशांत के परिजनों के हवाले कर दिया गया.

सब कुछ ठीक था कि 6 दिन पहले अचानक डोली की तबीयत खराब हुई. इसके बाद बीती 16 जुलाई को बहु डोली का मुंह नहीं खुल रहा था. इस पर परिजनों ने सबसे पहले मोठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डोली का इलाज कराया. तबीयत डोली की और बिगड़ी, फिर डोली के ससुराली जन बहु को झांसी मेडिकल कॉलेज लाए. यहां कुछ महिलाओं ने डोली पर ऊपरी चक्कर होने का हवाला दिया. इस पर बहु डोली का ससुर डोली को ठीक कराने के लिए एक तांत्रिक के पास ले गया जहां तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर डोली के ससुर से 3 हजार रुपए भी हड़प लिए और डोली की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी डोली की ससुर ने डोली के मायके वालों को दी. गंभीर हालत में डोली लेकर ससुराली जान उरई स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां एक बार फिर से डोली की तबीयत बिगड़ गई. शुक्रवार की रात दोबारा झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां शनिवार की सुबह डोली की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पत्नी डोली की मौत के बाद प्रशांत और उसके परिवार के खिलाफ शक की सुई घूम रही है, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि जिस बेटी को पिता ने बड़े लाड प्यार से पाला था उसी बेटी की मौत हो जाने के बाद न तो डोली के माता पिता और न ही भाई-बहन बेटी की सुध लेने आए न ही किसी ने बेटी की मौत पर आंसू भी बहाए. हालांकि डोली की चाचा चाची देखने झांसी मेडिकल कॉलेज गए थे. ऐसे में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मृतक डोली के मायके वालों की तहरीर का इंतजार हो रहा है कि किस तरह की तहरीर देते हैं. उसी के आधार पर इस पूरे मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Akhilesh Yadav vs Amit Shah: 'आप 20-25 साल और अध्यक्ष रहेंगे', अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह ने ऐसे ली चुटकी | Waqf Bill: जदयू बोला- विधेयक मुस्लिम विरोधी, ये नैरेटिव गलत; शिवसेना-यूबीटी ने बताया जमीन हड़पने वाला बिल | Rajasthan: निवेशकों से मांगी जा रही शिकायत, लॉन्च हुआ ऐप- राजस्थान दिवस पर CM भजनलाल की बड़ी घोषणाएं | टोंक में ईद के जुलूस पर विवाद, पुलिस और नमाजियों में नोकझोंक | सीकर में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती का किडनैप, जयपुर में जबरदस्ती शादी और रेप का आरोप | सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सपरिवार प्रधानमंत्री मोदी से की शिष्टाचार भेंट, ‘अटल नमो पथ’ पुस्तक भेंट की | REET मामले में CBI जांच की याचिका खारिज होने पर सियासी बवाल, डोटासरा बोले- 2 साल से मगरमच्छ ही पकड़ रहे | सीएम भजनलाल शर्मा ने आम लोगों को दी बड़ी सौगात, 10 हजार करोड़... पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना और चिकित्सा ऐप | जयपुर पुलिस कमिश्नर को अपशब्द बोलने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार: वीडियो में 6 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया | डोटासरा बोले- बीजेपी-RSS के हारे हुए नेताओं ने गदर मचाया:राठौड़, तिवाड़ी और चतुर्वेदी की कमेटी अफसरों को बुलाकर डांटती है, सरकार को हाईजैक किया |