जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक हुई आयोजित, जिला व पुलिस प्रशासन सुनिश्चित करेगा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं

जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार आगामी त्यौहारों के मध्यनजर कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई ।

बैठक में जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति के सदस्यों ने विभिन्न सुझाव रखते हुए कहा कि आगामी समय में मोहर्रम, अधिकमास परिक्रमा व रक्षाबंधन सहित अन्य कई पर्व मनाया जाने हैं । 

समिति सदस्यों ने जिला प्रशासन को त्योहारों के दौरान किए जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं से अवगत करवाते हुए कहां कि सभी धार्मिक संगठन सांप्रदायिक सौहार्द व सद्भावना बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन को हर संभव मदद करेंगे ।

जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने कहा कि प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम मोहर्रम व अधिकमास परिक्रमा के पारंपरिक रूट व कार्यक्रम स्थलों का विजिट करेगी । उन्होंने कहा कि पाली जिले में पूर्व में भी आपसी सद्भाव व मेलजोल से विभिन्न त्योहार व पर्व शांतिपूर्वक आयोजित हुए हैं ।

सिंगला ने कहा की शरारती व असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि समिति के सभी सदस्यगण युवाओं को सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणी नहीं करने के लिए समझाएं व अनावश्यक टिप्पणी किए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रभान सिंह भाटी ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण त्यौहार आयोजित किए जाने के लिए सदैव तत्पर रहा है । उन्होंने नगर परिषद को साफ सफाई व सड़को व सीवरेज चेंबर के ढक्कनों को दुरुस्त करने,विद्युत विभाग को ढीले व लटकते तारो को सही करने, पीएचईडी को पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित त्योहारों से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

बैठक में एडीएम सीलिंग  जबर सिंह, एडिशनल एसपी अखिलेश शर्मा, नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य ,तहसीलदार मदाराम सहित जिला स्तरीय शांति समिति के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे ।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत | अखिलेश यादव का सामाजिक न्याय पर फोकस: आगरा से 2027 की चुनावी रणनीति का आगाज़ | अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगेंगे 7-IPS समेत 2400 जवान:जयपुर के हॉस्पिटल में हर ब्लड ग्रुप के 5 यूनिट रिजर्व, मिलने वालों का कोरोना टेस्ट होगा | Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर | Rajasthan: पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोछा लगाते समय लगा था करंट | Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी | सोनिया, राहुल और लालू ज़मानत पर बाहर हैं, इनका राजनीतिक शुद्धीकरण करना ज़रूरी है- मदन राठौड़ | Alwar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रेग्नेंट महिला का हुआ गर्भपात,शिकायत करने पर पति को लाठियों से पीटा |