मुजफ्फरपुर के प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीन में एक आरोपी वकील भी है जो अभी घायल है. उसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. वहीं, 2 अन्य आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस मामले में मृतक आशुतोष शाही की पत्नी के बयान पर 6 नामजद के खिलाफ केस दर्ज कराया गया. बता दें कि इन छह आरोपियों में तीन को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अभी फरार है.
पकड़े गए आरोपी अधिवक्ता कासिम हुसैन उर्फ डॉलर साहब को पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है, जबकि वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी विक्रांत शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला के साथ नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज चांदकोठी कैंपस निवासी शेरू अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को देर शाम काजीमुहम्दपुर थाना क्षेत्र के आमगोला निवासी मुजफ्फरपुर शहर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही को देर शाम नगर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाही निवासी अधिवक्ता कासिम हुसैन उर्फ डॉलर साहब के आवास पर बाइक सवार चार अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी, इसमें उनके दो अंगरक्षक की भी मौत हुई थी.
मृतक प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की पत्नी दीपांदिता के बयान पर आधा दर्जन नामजद और दर्जनों अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिसमें अधिवक्ता कासिम हुसैन उर्फ डॉलर साहब, कुख्यात अपराधी मंटू शर्मा, प्रॉपर्टी डीलर विक्रांत शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला, शेरू अहमद, गोविंद कुमार और रंजय उर्फ ओमकार सिंह को नामजद करते हुए इन लोगों को हत्या में साजिश करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.