प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीकर दौरे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा ने जोरदार हमला बोला। लोकेश शर्मा ने ट्विटर पर बीकानेर में 8 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण किए गए अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे की दुर्दशा की एक तस्वीर साझा की। इसके साथ ही लोकेश शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रदेश की जनता को यह जानकारी होना बेहद जरूरी है कि चुनावी समय में बढ़ते जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय नेताओं के दौरों से भाषण के अलावा राजस्थान को मिल क्या रहा है, क्योंकि कथित विकास के दावों की उखड़ती हुई परतें तो इस तरह से दिखाई रही हैं। लोकेश शर्मा ने अपने ट्वीट में बताया कि ये तस्वीर उसी अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे का है, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले राजस्थान दौरे के दौरान बीकानेर में 8 जुलाई को किया था और एक महीने से भी कम समय में उस एक्सप्रेस-वे की हुई दुर्गति मोदी सरकार के कामकाज में किए जा रहे भ्रष्टाचार को दर्शा रही है।
लोकेश शर्मा ने एक्सप्रेस-वे को लेकर लिखा कि वास्तवित स्थिति यह है कि ग्राम शेरेरा के पास सड़क लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है, जिसके कारण नौरंगदेसर में रास्ता बंद है। ऐसे में वहां कोई भी वाहन इस एक्सप्रेस-वे का उपयोग नहीं कर पा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जुलाई को प्रस्तावित सीकर दौरे को लेकर लोकेश शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन क्या देकर जाएंगे इसका अंदाज़ा राजस्थानवासी अभी से लगा सकते हैं। साथ ही लोकेश शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के अस्तित्व को बचाने में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता कांग्रेस और राजस्थान सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाते हैं। लेकिन बीकानेर में एक्सप्रेस-वे की सड़क की ये हालत केंद्र की भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलती नजर आ रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.