सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने मीडिया को बताया की देवाधिदेव शंकर महादेव की आराधना के पवित्र पावन सावन माह में 15 अगस्त से 27 अगस्त तक देश प्रदेश व जिले में सबके मंगल की कामना एवं जनकल्याण के लिए धर्म नगरी काशी विश्वनाथ मंदिर में साधु संतों द्वारा अभिषेक से अभिमंत्रित कर सिद्ध किए हुए रुद्राक्षों का आमजन में वितरण करने वाले अनूठे धार्मिक आयोजन को मेरे जन्मदिन 15 अगस्त को जहाजपुर बारह देवरा मंदिर में शंकर भगवान के महारुद्राभिषेक सहर्स घट एवं छप्पन भोग लगा कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ कर रहा हूँ ।। पाँच स्थानों पर होने वाला आयोजन जिसमें 15 अगस्त को जहाजपुर के बारह देवरा मंदिर , 21 अगस्त को कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर , 23 अगस्त गाडोली महादेव मंदिर , 25 अगस्त नालेश्वर महादेव बेरी - नाराणा , 27 अगस्त धौड़ महादेव मंदिर -धौड़ में आयोजित होंगे। राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने बताया की अपनी तरह के इस अनूठे धार्मिक महायोजन में जनकल्याण , आमजन के वैभव सुख समृद्धि की कामना के लिए धर्म नगरी काशी विश्वनाथ मंदिर में साधु संतों द्वारा अभिषेक कर अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्षों का भक्तगणों , श्रद्धालुओं , माता बहनों व युवाओं को वितरण किया जाएगा साथ ही इस आयोजन में भगवान शंकर का सबको आशीर्वाद मिले इस भावना के साथ मंत्रोच्चार द्वारा पंडित गण सहस्त्रघट महारुद्राभिषेक करेंगे और छप्पन भोग के प्रसिद्ध कारीगर हलवाइयों द्वारा निर्मित छप्पन भोग से महादेव को भोग लगाने के साथ ही सभी भक्तजनों के लिए विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन होगा ।।
मैं उत्तर प्रदेश में था, लाल डायरी लाने में साथ नहीं गया मेरा लाल डायरी से कोई लेना देना नहीं । यह बात आज सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने कही ,धीरज गुर्जर बुधवार को भीलवाड़ा सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने राजेंद्र गुढ़ा द्वारा उनका नाम लिए जाने पर कहा की इस पूरे मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है धीरज गुर्जर ने लाल डायरी से जुड़ा पौराणिक प्रसंग सुनाकर इसे काल्पनिक बताते हुए भाजपा की बनी बनाई बात कहा । राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने कहा की में पिछले 4 सालों से उत्तर प्रदेश के काम कर रहा हूँ राज्य मंत्री का दायित्व मिलने के बाद में राजस्थान में सक्रिय हुआ हूँ ऐसी किसी घटना से मेरा कोई लेना देना नहीं है ।।
इधर कांग्रेस कार्यालय के बाहर लाल डायरी और नाथी का बाड़ा लिखने पर जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने इसे राजनीतिक गिरावट की पराकाष्ठा बताया । उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है । जितनी निंदा की जाए कम है । लड़ाई मूल्यों और सिद्धांतों पर होनी चाहिये । हम इनकी सद्बुद्धि की कामना करते हैं । इस पर कोई कार्यवाही नहीं करेंगे ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.