धौलपुर जिले के बसई नवाब इलाके से सटे उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के कागारौल थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी कालिया में जमीनी विवाद में भाइयों के बीच धारदार हथियारों से खूनी जंग छिड़ गई। जिसमे दो भाईयों की मौके पर मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पिता ने भी दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार कागारौल क्षेत्र के गांव गढ़ी कालिया में जमीन की खातिर भाई ने ही 2 भाइयों को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर खेरागढ़ सर्किल व सैयां सर्किल से मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। जिसने दोनो भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भिजवाया।
जानकारी के अनुसार गढ़ी कालिया निवासी राजेंद्र के पांच बेटे हैं। जिनमें जमीन बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। देखते देखते विवाद एक दूसरे के खून का प्यासा बन गया। जिसमे भाई ने किसी धारदार हथियार से 2 सगे भाईयों 48 वर्षीय सोमप्रकाश और 33 वर्षीय हेम प्रकाश को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद हत्या आरोपी भाई मौके से भाग गया। इस दौरान पिता का गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसने आगरा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंचे पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है वहीं हत्या आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.