श्रावण मास चल रहा है जिसमे शिव भक्त गंगाजी से कावड़ यात्रा के मध्य से शिव जी को गंगाजल चढ़ाकर प्रशन्न करते है। ऐसी ही एक अनूठी तूफानी कावड़ यात्रा पूरी की है यह यात्रा अपने आप मे अनोखी है। तूफानी कावड़ यात्रा संयोजक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गत रविवार को शाम 5 बजे कावड़ यात्रा शुरू की और पूरी रात युवक दौड़ते हुए महज 200 km की दूरी मात्र 11 घण्टे में तय करते हुए सोमबार को सुबह 4 बजे भोला जी मंदिर माँगरोल पर जल अर्पित किया।
इस यात्रा के स्वागत के लिए गांव के लोग एकत्रित एवं अन्य गाँव के लोगो ने भी उत्साह पूर्वक स्वागत किया एवं यात्रा पूरी होने के बाद प्रसादी का वितरण हुआ कावड़ यात्री रामनरेश शर्मा ने बताया कि यह यात्रा गांव की सुख शांति की कामना एवं एकता तथा भाईचारा स्थापित करने के लिए की गई ।
बताया कि इस यात्रा में बिना रुके दौड़ना होता है कही भी किसी प्रकार का स्टॉपेज नहीं होता है। इन युवाओं ने पूरी की यात्रा अरुण कुमार शर्मा,वासुदेव शर्मा सूखा पचौरी छैलू,महेंद्र कुशवाह ,दिनेश दादा गीताराम कुशवाह पवन पहलवान ,,अनीश पहलवान, जीतू बघेल ,बबलू बघेल मोहन राजपुत पिंटू राजपुत ,पंकज ,विवेक शर्मा,करुआ ,अवधेश ,भूरा ,कुलदीप, छौटू, भूरा ,दीपू ,गुलकु बोहरा ,विवेक शर्मा,भावेंद्र ,रविन्द्र,सोनू पचौरी,सतीश पचौरी ,छोटू,अंकित पचौरी ,योगेश शर्मा,हरिओम,बलवीर मायाराम,सुंदर सिंह , रामगोविन्द ,रोहित,धुव ,राजा ,गुल्लु बलदेव शर्मा, रामविलास आदि युवा थे ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.