भारत में रहने वाले सचिन मीना के प्यार में सीमा लांघ कर नोएडा पहुंची पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने भारतीय महिला अंजू के पाकिस्तान जाकर वहां अपने दोस्त नसरुल्ला से निकाह को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पाकिस्तान आई दो बच्चों की भारतीय मां अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाने के बाद मंगलवार को अपने दोस्त से शादी कर ली और अब उसका नया नाम फातिमा है. अंजू (34) खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला (29) के घर पर रह रही थी. दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई.
सीमा से जब यह पूछा गया कि अंजू अपने प्रेम की खातिर पाकिस्तान चली गई हैं, इस पर आप क्या कहेंगी? तो उन्होंने कहा, ‘अंजू भारत में रहती थीं और यह वह देश है जहां हर किसी को सभी तरह की आजादी है. वहीं, पाकिस्तान ऐसा देश है जहां अगर किसी को पता चल जाए कि सीमा बाहर गई है या किसी के साथ रह रही है, तो मेरे साथ बहुत गलत हो जाता. अगर मेरे पति हैदर को मालूम चलता कि मैं किसी हिंदू लड़के से प्यार करती हूं तो वह मेरी जान ही ले लेते.’ सीमा 13 मई को नेपाल के रास्ते एक बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी.
भारत और पाकिस्तान में महिलाओं के हालात में क्या फर्क है? इस सवाल के जवाब में सीमा हैदर ने कहा, ‘सिंध और बलोच इलाकों में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं करता है. सिंध इलाके में लड़कियों को पढ़ाया-लिखाया नहीं जाता. अगल महिलाओं के सिर से गलती से भी दुपट्टा उतर जाए तो गाली-गलौज की नौबत आ जाती है. वहां महिलाओं पर कई पाबंदियां होती हैं. अगर घर से निकलना हो, तो आंखों तक बुर्का डालना होता है. दूसरी तरफ, भारत में महिलाओं की काफी इज्जत है यहां उन्हें सम्मान से देखा जाता है.’
अपर दीर जिले के मोहर्रर सिटी थाने के वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद वहाब ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘नसरुल्ला और अंजू की शादी 25 जून को संपन्न हुई और उसके इस्लाम अपनाने के बाद विधिवत निकाह हुआ.’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों नसरुल्ला के परिवार के सदस्यों, पुलिस कर्मियों और वकीलों की मौजूदगी में अपर दीर की अदालत में पेश हुए.
मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने अंजू और नसरुल्ला के निकाह की पुष्टि की और कहा कि इस्लाम अपनाने के बाद भारतीय महिला का नाम फातिमा रखा गया है. ‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, सत्ती ने कहा कि भारतीय महिला को पुलिस सुरक्षा में अदालत से घर भेज दिया गया है.
खबर के मुताबिक, दोनों ने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाह पर हस्ताक्षर किए हैं. भारतीय महिला ने अदालत को बताया कि वह स्वेच्छा से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है. इससे पहले, सोमवार को दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच घूमने निकले. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों अपर दीर जिले को चित्राल जिले से जोड़ने वाली लावारी सुरंग गए. पर्यटन स्थलों की यात्रा की तस्वीरों में अंजू और नसरुल्ला हरे-भरे बगीचे में बैठे और हाथ पकड़े नजर आए.
‘जियो न्यूज’ की मंगलवार की खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में पैदा हुई और राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली अंजू ने एक छोटा वीडियो साझा किया जिसमें वह कहती है कि वह पाकिस्तान में ‘सुरक्षित महसूस करती है.’ अंजू ने वीडियो में कहा, ‘मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं यहां कानूनी तौर पर और योजना बनाकर आई हूं. यह दो दिन की बात नहीं है कि मैं यहां अचानक आ गई. मैं यहां सुरक्षित हूं.’
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.