बड़ी खबर बिहार के कटिहार से है जहां पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत और दो लोगों के जख्मी होने की खबर है. दरअसल जिला में अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर तय कार्यक्रम के तहत बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक आक्रोशित हो गए.
आक्रोशित लोगों को कंट्रोल करने के लिए पहले पुलिस ने हवाई फायरिंग की और फिर लाठीचार्ज किया जिसके बाद लोग और आक्रोशित हो गए. भीड़ को खदेड़ने के लिए की गई पुलिसिया फायरिंग के दौरान तीन लोगों को गोली लगने की सूचना है, जिसमें से स्थानीय लोगों की मानें तो दो लोगों की मौत हुई है मगर बारसोई अनुमंडल डीएसपी ने फिलहाल एक शख्स की मौत की पुष्टि की है.
कटिहार में हुई इस घटना में पब्लिक पर भी पुलिस के उपर पथराव करने का आरोप है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है और वरीय पदाधिकारी घटनास्थल की तरफ रवाना हो चुके हैं. गोली लगने से मारे गए शख्स की पहचान मोहम्मद खुर्शीद (35साल) के रूप में हुई है जो कि बसल गांव, छछना का रहने वाला था वहीं घायलों में नियाज (छोगरा ,चांपा खोर पंचायत) को सिलीगुड़ (बंगाल) रेफर किया गया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.