सूचना विज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका गई हैदराबाद की एक महिला को कथित तौर पर उसका सारा सामान चोरी हो जाने के बाद अवसाद और भुखमरी से लड़ते हुए शिकागो की सड़कों पर देखा गया. विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे पत्र में महिला की मां सैयदा वहाज फातिमा ने उनसे अपनी बेटी को वापस लाने में मदद मांगी है.
पत्र को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता खलीकुर रहमान ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. रहमान ने ट्विटर पर पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘हैदराबाद की सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी डेट्रॉइट के ट्राइन यूनिवर्सिटी से एमएस करने गईं थीं, उन्हें शिकागो में बहुत बुरी स्थिति में पाया गया. उनकी मां ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से उनकी बेटी को वापस लाने की अपील की है. तत्काल मदद मिले, तो बेहतर होगा.’
पोस्ट में उस महिला का वीडियो भी था जिसने अपना नाम मिन्हाज जैदी बताया. महिला को पहले अपना नाम याद रखने में परेशानी होती दिख रही है. हालांकि, बाद में उसे अपना नाम याद आ जाता है. वह उदास और कुपोषित भी नजर आती है. वीडियो बनाने वाला शख्स महिला को कुछ खाने की पेशकश करने के बाद उसे खाने के लिए कहता हुआ सुनाई दे रहा है.
महिला की मां द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है, ‘तेलंगाना के मौला अली की रहने वाली मेरी बेटी सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी अगस्त 2021 के दौरान यूएसए में डेट्रॉइट के ट्राइन यूनिवर्सिटी से सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने गई थी और अक्सर हमारे संपर्क में रहती थी. पिछले दो महीनों से वह मेरे संपर्क में नहीं है और हाल ही में हमें हैदराबाद के दो युवकों के माध्यम से पता चला कि मेरी बेटी अवसाद में है और किसी ने उसका सामान चुरा लिया है, जिससे वह भूखी रहने लगी है. मेरी बेटी को अमेरिका के शिकागो की सड़कों पर देखा गया.’
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.