आसींद उपखंड क्षेत्र की बोरेला ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय आसींद पहुंचकर एसडीएम सी पी वर्मा को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत बोरेला के गांव जोधा का खेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षण स्टाफ की बहुत कमी है जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा बाधित हो रही है | स्थानीय विद्यालय में दो व्याख्याता एवं पांच वरिष्ठ अध्यापक के पद रिक्त हैं ,विद्यालय का नामांकन 300 से अधिक है तथा स्थानीय विद्यालय पीईओ केंद्र भी है जिससे पंचायत के अधीन समस्त विद्यालयों की जिम्मेदारी का भी भार है| अभी हाल ही में विद्यालय के प्रधानाचार्य का भी स्थानांतरण हो गया अतः विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था हेतु प्रतिनियुक्ति पर लगे पंचायत सहायक चंद्रपाल सिंह,गणपत लाल शर्मा, को विद्यालय में लगाने की ग्रामीणों ने मांग की है वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय कमलेश गुर्जर ने बताया कि हाल ही जुलाई माह में स्कूलों का संचालन फिर से शुरू हुआ है अध्यापकों की कमी के कारण छात्रों को कोर्स पूरा होने की चिंता बनी रहती है| तथा आगामी परीक्षाओं में भी छात्र कोर्स पूरा नहीं होने की वजह से अधिकतम अंक प्राप्त करने में असफल रहते हैं| वही छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश गुर्जर के द्वारा पूर्व में भी आसींद क्षेत्र के द्वारा कई राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की मांग एवं विद्यालय में कक्षा कक्षों की कमी को लेकर भी कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं इसी के तहत ग्राम पंचायत बोरेला के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा एवं जल्द से जल्द विद्यालय में शिक्षकों की पूर्ति करने के लिए एवं ग्रामीणों ने प्रशासन को 7 दिवस का दिया अल्टीमेटम | 7 दिवस के अंदर रिक्त पदों पर व्यवस्थार्थ शिक्षक लगाने की अपील की है |वही ज्ञापन के दौरान हरदेव गुर्जर, छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश गुर्जर, टीकम मेवाड़ा, प्रभु लाल, सांवरलाल, पुष्कर, रघुनाथ, अर्जुन ,पोखर, सत्ता राम, लादू,भेकाराम, महेंद्र सिंह, धर्मा लाल, सहित समस्त जोधा का खेड़ा के ग्रामवासी मौजूद रहे|
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.