गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंभू लाल गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हगामी लाल मेवाड़ा, उपखंड अधिकारी सीपी वर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश चंद्र नागला, की मौजूदगी में युवा महोत्सव का आयोजन हुआ| युवा महोत्सव ब्लॉक संयोजक निर्मल मेघवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा महोत्सव में 15 वर्ष से 29 वर्ष के कुल 2 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया| वही इस कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों ने मां शारदे की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न कलाकृतियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी| मेघवंशी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा युवाओं को बढ़ावा देने के लिए तथा राजस्थान की विलुप्त संस्कृति को मंच के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए इस अनूठी पहल के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं| वही इस महोत्सव के कारण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा वही युवा महोत्सव ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, स्तर पर आयोजित होगा|वही इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हगामी लाल मेवाड़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आसींद अध्यक्ष शंभू लाल गुर्जर, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार नागला, उपखंड अधिकारी सीपी वर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य मीना प्रतिहार, सरस डेयरी दूध उत्पादक कार्यकारी अध्यक्ष निंबाराम गुर्जर, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल सेन, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य,तुलसी राम कुमावत, समाजसेवी उदय लाल खटीक, परमेश्वर व्यास, अशोक साहू, रामनिवास कुमावत, गजेंद्र खटीक, भैरव सिंह भाटी, दिनेश लाला सोनी, मनीष सुवालका, लादू लाल मेघवंशी, शिवराज शर्मा, रोहित मेवाड़ा, जावेद शेख, अशोक बेरवा, चांदमल खटीक, राहुल अटवाल, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे|
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.