धौलपुर जिले की साइबर सेल एवं सरमथुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डकैत रामसहाय गैंग के सक्रिय सदस्य डकैत सोनाराम गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर की ओर से 5 हजार रुपये और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन मध्यप्रदेश की ओर से 30 हजार रुपये का ईनाम घोषित है। डकैत सोनाराम गुर्जर ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला किया था और पुलिस मुठभेड़ के मामले में फरार चल रहा था।
सरमथुरा थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 35 हजार रुपये के ईनामी डकैत 32 वर्षीय सोनाराम उर्फ सोनू पुत्र रामचरन नाई निवासी निजामपुर थाना बाडी सदर को हज्जपुरी के जंगलों से गिरफ्तार किया है। साथ ही डकैत सोनाराम गुर्जर के कब्जे से एक 315 बोर सिंगल शॉट पंचफैरा एवं 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इसके खिलाफ पूर्व में भी अपहरण, फिरौती एवं पुलिस मुठभेड़ एवं पुलिस पर जानलेवा हमले जैसे कई मामलों के प्रकरण दर्ज हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोनाराम गुर्जर डकैत रामसहाय गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। जिसने फरारी के दौरान आगरा, टूंडला उत्तर प्रदेश एवं एमपी के विभिन्न जगहों पर फरारी काटी है। इसमें जिला धौलपुर के साइबर सेल इंचार्ज राजकुमार मीणा हैड कांस्टेबल की महती भूमिका रही है। डकैत सोनाराम गुर्जर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। एसपी धौलपुर मनोज कुमार ने साइबर सेल एवं थाना सरमथुरा पुलिस टीम के अदम्य साहस एवं बहादुरी की प्रशंसा की है।
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि डकैत सोनाराम गुर्जर ने थाना विजयनगर जिला श्योपुर मध्यप्रदेश इलाके के रामस्वरूप यादव, गुड्डा बघेल, भत्तू बघेल का अपहरण किया गया था। जिनकी तलाश के दौरान 21 जनवरी 2023 को खुशहालपुर जंगल इलाका थाना सरमथुरा में धौलपुर, करौली व श्योपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अपहृत रामस्वरूप यादव, गुड्डा बघेल, भत्तू बघेल को डकैतों के चंगुल से सकुशल छुडाया गया था। लेकिन उस दौरान डकैत पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए जंगल व ऊबडखाबड़ रास्तों का फायदा उठा कर मौके से भागने में सफल रहे थे। तब धौलपुर एसपी की ओर से 5 हजार रुपये और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन मध्यप्रदेश की ओर से 30 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। तभी से पुलिस डकैतों की तलाश में जुटी हुई थी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.