रोटरी क्लब धौलपुर ने वैलेस फार्मा के सहयोग से रिनी हॉस्पिटल में ओआरएस डे मनाया। जिसमें क्लब की ओर से 100 से अधिक बच्चों को ओआरएस के घोल पिलाये गए।
इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निखिल अग्रवाल ने बताया कि शिशु टीकाकरण में रोटावायरस टीके को भी शामिल किया जाता है। रोटावायरस एक तरह का वायरस होता है और यह वायरस बच्चों में फैलने की संभावनाएं बेहद अधिक होती है। रोटावायरस की वजह से शिशु में दस्त की समस्या होती है। इतना ही नहीं रोटावायरस के कारण बच्चे को गंभीर दस्त और निर्जलीकरण के साथ ही उल्टी और बुखार भी हो जाता है। इस वायरस से बचाव के लिए ही बच्चों को रोटावायरस टीका (वैक्सीन) दी जाती है।
रोटावायरस वैक्सीन की पहली खुराक – शिशु के 2 महीने का होने पर, दूसरी खुराक – शिशु के 4 महीने का होने पर,तीसरी खुराक – शिशु के 6 महीने का होने पर दी जाती है। इसलिए ओ आर एस ऐसे बच्चों के लिए जीवनदायिनी साबित होता है।
डॉ रेनू निखिल अग्रवाल ने बताया कि गर्मी का मौसम और डिहाइड्रेशन इसके कारण पीड़ित में दस्त, उल्टी और शरीर का तापमान बढ़ जाता है। यदि समय रहते डिहाइड्रेशन का इलाज न कराया जाए तो यह समस्या मेडिकल इमरजेंसी में तब्दील हो सकती है। डिहाइड्रेशन से उबरने या इसके लक्षणों में कमी लाने में ओआरएस यानी ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट (ORS) काफी हद तक मदद कर सकता है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने कहा कि क्लब सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में जिले में अपनी मेहती भूमिका निभा रहा है और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्माण कर रहा है क्लब द्वारा 100 से अधिक बच्चों को आज वैलेस फार्मा के माध्यम से ओआरएस घोल पिलाये गए। इस अवसर पर वैलेस फार्मा के प्रतिनिधि अजय कुमार शर्मा ने बताया कि यह घोल शरीर में पानी की कमी को दूर करता है और डिहाइड्रेशन में यह काफी लाभकारी है। अंत में रोटरी क्लब के सचिव अंकित अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपरांत पाल रोहिल सरीन, अभिनव वेरी, डॉ नरेश शर्मा डॉक्टर आशीष शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.