यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं अन्नदाता। रानीपुरा, भवानीपुरा, दबलाना ग्राम सेवा सहकारी समिति में यूरिया नहीं मिलने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । रानीपुरा के किसान लोकेश पडियार, बंटी जैन, संजय सैन,भवानीपुरा के कुंज बिहारी नागर, पुरुषोत्तम नागर, दबलाना के दुर्गा लाल भारद्वाज, राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि महंगे भाव का खाद बीज खरीद करके फसलें मक्का, ज्वार, ग्वार जैसी फसलें बोई । बरसात की कमी से आसपास के कुआं, बोरिंग 1 ट्यूबवेल से पाइप लगाकर के जैसे तैसे गरड़ कर के धान के फसल की रोपाई की । फसलों में यूरिया देने के लिए सहकारी बिक्री केंद्रों पर जाकर यूरिया मांगने पर नहीं मिलने से खाली हाथ वापस आते हैं । अपने स्तर पर जुगाड़ करके फसलों में यूरिया डाल रहे हैं । सहकारी बिक्री केंद्रों पर समय पर यूरिया नहीं मिलने से किसानों का कृषि कार्य प्रभावित होने के साथ ही समय की भी बर्बादी हो रही है । समय- समय पर फसलों में यूरिया नहीं देने से उनका बढ़ावा नहीं होता है तथा उत्पादन प्रभावित होने से किसानों की माली हालत कमजोर होती है। रानीपुरा के सहकारी व्यवस्थापक सीताराम जांगिड़ तथा दबलाना के सहकारी व्यवस्थापक विश्वजीत सिंह सोलंकी ने कहा कि रेक आने पर यूरिया उपलब्ध करा दिया जाएगा। दबलाना उपसरपंच सुरेंद्र गौतम ने संबंधित अधिकारियों से यूरिया खाद की आपूर्ति करने की मांग की।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.