जयपुर में राष्ट्रीय मीणा महिला महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मंजू मीना के नैतृत्व में महिलाओं के डेलिगेशन ने मणिपुर में 4 मई को दो आदिवासी महिलाओं को पुलिस से छीनकर निर्वस्त्र करके घुमाने, अश्लील हरक़तें, सामुहिक दुष्कर्म से मानवता को शर्मसार करने वाली दरिन्दगी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी से आक्रोश व्यक्त किया तथा राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सभी आरोपियों को सार्वजनिक फांसी की माँग की।
मंजू मीणा ने बताया कि मणिपुर में कुकी आदिवासी महिलाओं के साथ आर.एस.एस. विहिप तथा बजरंग दल से संरक्षण प्राप्त मैतई जाति के लोगो द्वारा दिल दहलाने वाली घटना की 18 मई को एफ.आई.आर. दर्ज होने के बावजूद मणिपुर पुलिस प्रशासन तथा संवेदनहीन सरकार द्वारा 19 जुलाई को घटना का वीडियो सार्वजनिक होने तक आरोपी दरिन्दों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की । अतः उन्होंने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को बर्खास्त करने तथा रूह कंपाने वाली घटना के आरोपियों को फ़ास्ट ट्रैक अदालत कार्यवाही से अविलम्ब सार्वजनिक फाँसी की माँग की है ।उन्होंने चेतावनी दी गई है कि माँगो पर समयबद्धता से वांछित कार्यवाही नहीं होने पर आदिवासी मीना की महिलाऐं मजबूरन आंदोलन के लिए रोड़ पर उरतेंगी। ज्ञापन देने के दौरान ईशा मीना, पूनम मीना, सुमित्रा मीना, मनीषा मीना इत्यादि शामिल रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.