अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं प्रशासक मंडी समिति की अघ्यक्षता में गुरूवार को कृषि उपज मंडी समिति द्वारा सचांलित कृषक उपहार योजना के तहत 1 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक जिन किसानों द्वारा कृषि जिन्सों का विक्रय किया गया हैं उनके ई-गेटपास कूपन एवं ई-भुगतान कूपन के तहत की पृथक-पृथक लॉटरी निकाली गई ई-गेटपास कूपन में प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये अवनी, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये छितरलाल, एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार करणवीर, को प्राप्त हुआ। ई-भुगतान कूपन प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपये राजकुमार, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये मनभर, एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार संतोष को प्राप्त हुआ। लॉटरी प्रक्रिया में कृषि उपज मंडी समिति के सचिव मोहनलाल जाट ने अवगत कराया कि कृषको द्वारा ई-नाम प्लेटफॉॅर्म पर प्रवेश पत्र जारी करवाकर विक्रय करने पर तथा इलेक्ट्रोनिक भुगतान प्राप्त करने पर प्रत्येक 6 माह के पश्चात वर्ष मे दो बार कृषक उपहार योजना के तहत ऑनलाइन लॉटरी निकालकर कृषको को लाभान्वित किया जाता है। किसान भाईयो से आग्रह है कि आधार कार्ड एवं बैंक विवरण आदि से उक्त ई-प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ प्राप्त करे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.