भारतीय जानता पार्टी नैनवा भाजपा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से बताया कि नैनवा क्षेत्र में किसानों को विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने से खेती किसानी के सीजन में क्षेत्र के किसान विद्युत विभाग के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो चुके हैं। वहीं घंटो घंटो तक होने वाली विद्युत कटौती के कारण उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो रहा है। भाजपा नेता ओम धगाल ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता क्षेत्र के किसानों एवं आमजन के साथ खड़ा है। मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को 72 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाने एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू करने को कहा।
मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र जी ने कहा विद्युत विभाग द्वारा व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो शुक्रवार 4 अगस्त को विद्युत विभाग द्वारा की जा रही मनमानी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र के किसानों के साथ नैनवा स्थित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर इस कुंभकर्णी निकम्मी गहलोत सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे। मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र नागर ने बताया कि प्रदर्शन के बाद यदि विद्युत विभाग द्वारा व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो भाजपा का कार्यकर्ता क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर सड़क पर उतरेगा और विद्युत विभाग की ईट से ईट बजा कर रख देगा।सरपंच संघ अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया की क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं तथा किसान विरोधी गहलोत सरकार की नीतियों से पीड़ित किसानों से शुक्रवार को नैनवा स्थित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है।कार्यक्रम को लेकर सोमवार 31 जुलाई को कंवर जी की छतरी पाल के पास गणेश मंदिर पर भाजपा नैनवा तहसील कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई है। प्रेस कॉन्फ़्रेस में भाजपा नेता ओम धगाल,मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जी, मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जी,मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र जी नागर,सरपंच संघ अध्यक्ष सत्यप्रकाश,पूर्व चेयरमेन पुखराज ओसवाल,नीम लाल गुर्जर,शंकर जी शर्मा मोजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.