प्रमुख समाजसेवी और कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि राजस्थान राज्य सरकार की सिफारिश पर बूंदी के शिवप्रसाद मीना को जबलपुर जोन पश्चिम मध्य रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) का सदस्य भारतीय रेलवे द्वारा नियुक्त किया गया है। शिवप्रसाद मीना की इस नियुक्ति पर संपूर्ण कोटा संभाग में खुशी की लहर दौड़ गई है क्योंकि इनके पिता विधायक पीपल्दा रामनारायण मीना के सांसद काल में बूंदी से सीधा अजमेर वाया नसीराबाद तथा कोटा से श्योपुर (मध्य प्रदेश) रेलवे लाइन का सर्वे प्रारंभ हुआ था। शिवप्रसाद मीणा की इस नियुक्ति से उस परियोजना के कार्य को गति मिलने की संभावना बढ़ी है। अजमेर से बूंदी एवं कोटा से श्योपुर सीधी रेल लाइन जुड़ने से क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलने से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। कोटा संभाग के नागरिकों द्वारा शिवप्रसाद मीना की नियुक्ति पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए उनको बधाई दी है, जिनमें बूंदी से कर्मचारी नेता पुरुषोत्तम पारीक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हनुमान सिंह भाकल , मुकेश दाधीच, रामदेव गोचर, सत्यनारायण मालव, शहनाज भाई, सुरेंद्र हरकारा, सियाराम मीणा, अनंत चंदेल, घासीलाल मेघवाल, कोटा से हुकम जैन, जयप्रकाश शर्मा, अनूप ठाकुर, नसरुद्दीन खान, मुरली महावर, हंसराज मीणा, रमेश नागर, राजेंद्र सिंघल, संजय नंदवाना, लोकेश मालव, भुवनेश प्रजापति, देवेंद्र सिंह गोयांदा, ओमप्रकाश शर्मा, चौथमल नागर, गोवर्धन लाल बेरवा, बारां से राधाकिशन नागर, शंकरलाल मीना, रविकांत, जगदीश भेसड़ा, दुर्गाशंकर काबरा, निर्मल मथोडिया झालावाड़ से रघुराजसिंह, कैलाश मीना, संजय गुर्जर, हुकमचंद टोंक से नेमीचंद जैन, रतन हाड़ा, सुरेंद्र बेरवा, सोजीराम मीणा, चेतन भट्ट, डूंगर सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.