जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनान्तर्गत बूंदी जिले के 83173 लाभार्थियों के खातों में अप्रेल, मई, व जून माह की 3 करोड़ 56 लाख 30 हजार 511 रूपये की सब्सिडी राशि डीबीटीएल माध्यम से हस्तांतरित की।
बूंदी के नैनवां रोड़ क्षेत्र स्थित शगुन कान्फ्रेंस में जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने लाइव जुड़कर योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और योजना का फीड बैक भी लिया। कार्यक्रम में पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, उपसभापति लटूर भाई, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग मालविका त्यागी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिशचंद्र मीणा, जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट, पुरूषोत्तम पारीक, मुकेश दाधीच, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।
लाभार्थियों से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थी बूंदी शहर के देवपुरा क्षेत्र निवासी पपन शर्मा से जानकारी लेते हुए पूछा कि आपको 500 रूपये में सिलेण्डर मिल गया है ना। इस पर लाभार्थी महिला पपन शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसे 500 रूपये में सिलेण्डर के अलावा अब पेंशन की बढी हुई राशि मिल रही है। साथ ही पालनहार योजना में 1500 की राशि मिल रही है। सरकार की योजनाओं से बच्चों को पढाने में सुविधा मिल रही है।
लाभार्थी संवाद में लाभार्थी पपन शर्मा से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी पुत्री युधिशी शर्मा से भी बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने युधिशी से पूछा कि वह बडे़ होकर क्या बनाना चाहेगी, इस पर युधिशी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह इंजीयर बनना चाहती हैं। इस पर मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने कहा कि ‘ओह वेरी गुड, बडा अच्छा लगा’ यह सुनकर। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पालनहार योजना में बच्चों का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक अन्य लाभार्थी महिला माटूंदा निवासी नविता शर्मा से भी योजनाओं के तहत मिल रहे लाभ की जानकारी ली। इस पर नविता ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार की येाजनाओं का उसे पूरा लाभ मिल रहा है। इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर योजना में 1150 में मिलने वाला सिलेण्डर अब 500 रूपये में मिल रहा है। नविता ने 100 यूनिट बिजली के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार जताया। नविता ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में उसके रोजगार भी मिल रहा है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.