26 और 27 जुलाई की मध्य रात्रि गश्त के दौरान सुनील धाबाई RFS प्रशिक्षु एसीएफ के नेतृत्व में गस्ती दल टीम ने लगभग 12 बजे वन रक्षित वन क्षेत्र बोरखंडी में अवैध खनन कर वान ऊपज चोरी कर ले जा रहे डंफर को पकड़ा तथा सुबह वन क्षेत्र आरक्षित वन खंड कांटी अस्तोली से अवैध खनन कर बाहर निकलते समय पत्थर के दो ट्रैक्टर को जब्त किया तीनों वाहनों पर गस्ती दल प्रभारी नरेंद्र सिंह सहायक वनपाल द्वारा जब्त किया गया। राज्य वन अधिनियम 1953 के तहत प्रकरण दर्ज कर , कार्यवाही जारी है। गौरतलब है कि हाल ही में, उप वन संरक्षक बूंदी ने वन अपराधों की रोकथाम के लिए (24×7) तर्ज पर गस्ती दल का पुनर्गठन कर RFS प्रशिक्षु को गस्ती दल पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। तब से अवैध गतिविधियों में कमी आई है ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.