छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश के बिलासपुर रेल मंडल में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस वजह से इस रूट पर रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा. अकलतरा यार्ड के समपी पहुंचते ही मालगाड़ी के 9 वैगन पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर रेल महकमे में खलबली मच गई. आनन-फानन में राहत एवं बचाव दल को मौके पर भेजा गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ. मालगाड़ी के बेपटरी होने की वजह से एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इन ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा. पिछले कुछ दिनों में मालगाड़ी के डिब्बे के बेपटरी होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर रेल मंडल में मालगाड़ी डिरेल हुई. जांजगीर चंपा जिले के अकलतरा के पास मालगाड़ी के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए. बिलासपुर रेल मंडल की अप एंड डाउन लाइन पर हादसा होने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा. बिलासपुर-रायगढ़ लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया. रेलमार्ग बाधित होने की वजह से कोयले की ढुलाई वाली ट्रेनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेल के उच्चाधिकारी पहुंच गए.
बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी. ट्रेन के सभी वैगन खाली थे. यह मालगाड़ी जैसे ही अकलतरा ईस्ट केबिन के पास पहुंची, इसके 9 डिब्बे बेपटरी हो गए. बिलासपुर सेक्शन के जनसंपर्क अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के 9 खाली वैगन पटरी से उतर गए. इस ट्रेन हादसे की वजह से कुल 13 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इन सभी ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोरबा से दुर्घटना राहत ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया. उन्होंने बताया कि रेल रूट को क्लियर करने का काम चल रहा है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.