पंजाब की गुरदासपुर पुलिस (Gurdaspur Police) ने अमेरिका से चल रहे एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आधी रात को पनियार चीनी मिल के पास स्थापित एक चेक-पोस्ट से क्रोएशिया में संबंध रखने वाली एक महिला सहित तीन लोगों से 80 करोड़ रुपये मूल्य की 18 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. ऑपरेशन का संचालन एएसपी आदित्य वारियर, डीएसपी सुखपाल सिंह रंधावा और सीआईए प्रभारी कपिल कौशल ने किया.
पुलिस का दावा है कि 1988 में बटाला को गुरदासपुर से अलग पुलिस जिला बनाए जाने के बाद से यह नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी है. गिरोह को अमेरिका से मनदीप सिंह धालीवाल द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था. पुलिस ने उस शहर का नाम उजागर नहीं किया जहां पर आरोपी रहता है.
पुलिस ने जब आरोपी विक्रमजीत सिंह, कुलदीप सिंह और संदीप कौर को गिरफ्तार किया, तो उनके पास लगातार धालीवाल के फोन आ रहे थे. एसएसपी हरीश दयामा ने कहा कि वह इस बात से अनजान था कि आरोपी हमारी हिरासत में आ चुके थे. उन्होंने कहा कि धालीवाल अमेरिका में जिस शहर से अपनी गतिविधियां चलाता है, उस शहर की पहचान करने के लिए रॉ और आईबी की मदद ली जा रही है. आरोपी अपनी स्विफ्ट कार में हेरोइन को 18 बैग्स में पैक करके श्रीनगर से आ रहे थे. चूंकि पुलिस को पूर्व सूचना थी कि आरोपी 26 और 27 जुलाई की मध्यरात्रि को गुरदासपुर जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश करेंगे, इसलिए उन्होंने पनियार सहित विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित की थीं.
आरोपी विक्रमजीत ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर मादक पदार्थ लाने के लिए श्रीनगर जाता था. एसएसपी ने कहा कि बाद में वह इन्हें अमृतसर या गुरदासपुर में अपने आकाओं को सौंप देता था. उसने पुलिस को यह भी बताया कि धालीवाल उनका हैंडलर था और जब भी वे अपनी तस्करी यात्रा पर होते थे वह उनके साथ नियमित संपर्क में रहता था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.