धनबाद की ज्योति कुमारी ने झारखंड राज्य पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर शहर का मान बढ़ाया है. रांची के रातु रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था.इस टूर्नामेंट में राज्य भर से 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
ज्योति ने कहा कि वह पिछले 7 वर्षों से पावरलिफ्टिंग का अभ्यास कर रही हैं. साथ ही बताया कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में 57 किलो बॉडी वेट में भाग लेकर कुल 290 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक के साथ स्ट्रांग वूमेन का भी खिताब अपने नाम किया. बता दें कि ज्योति पहली से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल से की है.
ज्योति के कोच उसके ही भाई जीतू कुमार हैं. जीतू कुमार ने बताया कि हमारे पिता एक मजदूर थे. उनके देहांत के बाद ज्योति को मैं अपने साथ जिम लाने लगा और उसे ट्रेनिंग देता था. वह अपनी मेहनत से मुकाम हासिल की है. आगे वो लक्ष्य देश के लिए गोल्ड जितना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि धनबाद में एक से एक प्रतिभावान खिलाड़ी मौजूद हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा खिलाड़ियों के प्रति ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही पावरलिफ्टिंग खेल के संसाधनों पर जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में खिलाड़ी अपने घरों में या फिर जिम में फीस देकर प्रैक्टिस कर रहे हैं, जो कि काफी नहीं है. इसके लिए प्रॉपर जिम की आवश्यकता है. जनप्रतिनिधियों से मेरी अपील है कि वो खेल के क्षेत्र में भी ध्यान दें.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.