इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर साहब के नवासे हसन हुसैन की शहादत में मनोहरपुर, शाहपुरा व ताला में शुक्रवार देर रात 11 बजे मातमी धुनों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजियों का जुलूस निकाला।
हाजी इशाक ने बताया कि शुक्रवार को ताला के दरगाह इमाम चौक से रात करीब 9 बजे ताजियों का जुलूस ढोल-तासों के साथ निकाला गया जो। दरगाह बाजार होते हुए शेखों के इमाम चौक (सिलार वाडा) पहुंच कर लोगों ने दुआएं मांगी और रातभर करतब दिखाए गए। रात को 12 बजे बाद शेखों के इमाम चौक से रवाना होकर पटवारियों के चौक होते हुए स्कूल के सामने इमाम चौक पहुंचकर, वहां से रवाना होकर अलसुबह 4 बजे शेखों के इमाम चोक पहुंचे।
शनिवार को सुबह 9 बजे शेखों के इमाम चौक में फातिया लगाकर दुआएं मांगी जाएगी। इसके बाद चौक से रवाना होकर दोपहर में पटवारियों के चौक होते मनिहार मोहल्ले से स्कूल के सामने इमाम चौक पहुंचकर वहां पर चौक में अखाड़े बाजों ने हैरतंगेज कारनामे दिखाएंगे। यहा से रवाना होकर दरगाह बाजार होते हुए पीरपुरा इमाम चौक पहुंचकर लोगों द्वारा करतब दिखाए जाएंगे। करीब शाम 5 बजे वहां से रवाना होकर ताला जोहड़ा स्थित कर्बला में सुबुर्द-ए-ख़ाक किए जाएंगे।
इस दौरान शेख इस्माइल खान,सरपंच शेख अमीर, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष लतीफ़ सिलार,उप सरपंच मुकेश सैनी,हाजी लतीफ, हाजी इशाक, शेख सराजु, अन्नू खान, फकरुद्दीन,शेख इस्लाम व जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण मौजूद थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.