धौलपुर शहर में शिक्षण संस्थानों के पास या अन्य किसी भी जगह पर मंडराने वाले मनचलों की अब खैर नहीं। छेड़छाड़ की वारदातों और मनचलों पर शिकंजा कसने के लिए निहालगंज थाना पुलिस ने अभिनव पहल करते हुए अभियान शुरू किया है। इसके लिए ट्रेनी आरपीएस अंगद शर्मा को कमान दे रखी है। उन्हीं के नेतृत्व में टीम का गठन किया है जो छेड़छाड़ की घटनाओं से लेकर और सड़क छाप रोमियों, मनचलों को सबक सिखा रहे हैं।
खास बात यह है कि कोई भी पुलिस कर्मी या खुद अफसर वर्दी में नहीं बल्कि सिविल ड्रेस में होंगे और मनचलों को पता भी नहीं चलेगा। कार्यवाहक थाना प्रभारी अंगद शर्मा ने बताया कि कामकाजी महिलाओं, स्कूल-कालेज जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिए अभियान की शुरूआत की गई है। स्कूलों, कालेजों और सार्वजनिक स्थलों पर रहकर मनचलों पर नजर रखी जायेगी और उनको सबक सिखाया जाएगा। फिर भी कोई अगर नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी के तहत शहर में ट्रेनी आरपीएस अंगद शर्मा ने सादा वर्दी में जाकर अभियान के तहत कुछ मनचलों को समझाते हुए सबक भी सिखाया। जिस कार्रवाई की शहर में चर्चा हो रही है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.