आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का संयुक्त निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बसेड़ी, बाड़ी, धौलपुर एवं राजाखेड़ा की चारों विधानसभाओं के स्ट्रोंग रूम एवं स्टोर रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी स्ट्रोंग रूम में पर्याप्त जगह उपलब्ध है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को मतगणना केंद्र पर मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये। इस दौरान डाकमत पत्र कक्ष, एनआईसी वेबकास्टिंग कक्ष, मीडिया रूम सहित मतगणना केंद्र में सूचीबद्ध सभी कक्षों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रधानाचार्य से विद्यालय परिसर का मानचित्र प्राप्त कर उसका अध्ययन किया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सुरक्षा संबंधी मानकों की दृष्टि से आवश्यक सुझाव एवं निर्देश प्रदान किये। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कस्वा सहित अन्य उपस्थित रहे।
इसके साथ ही उन्होंने बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के बिजौली तथा धनौरा स्थित मतदान केंद्रों का भी दौरा कर आवशयक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, फर्नीचर, शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त बेरिकेड्स के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान बूथ पर दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओ के लिए रैम्प और व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अलग से जाब्ता लगाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उप जिला कलक्टर गिरधर सिंह भी साथ रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.