राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति धौलपुर के द्वारा आज 11वे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना क्रमिक तौर पर नर्सेज नेता विशंभर दयाल के सानिध्य में जिला चिकित्सालय धौलपुर के प्रांगण में अपने मांग पत्र को लेकर जारी रखा। अपने 11 सूत्री लंबित मांग पत्र के समर्थन में राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को मुख्यमंत्री के नाम उनके निवास पर जाकर ज्ञापन भी दिया। और मुख्यमंत्री से अपनी मांगों को मनवाने के लिए विधायक बोहरा से अपील की। यह जानकारी संयुक्त रूप से जिला संयोजक अमृतलाल द्रोण एवं हरिशंकर शर्मा द्वारा दी गई।
वरिष्ठ नर्सेज नेता मुकेश शर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हम नर्सेज फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को भी अपनी मांगों की खातिर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। राकेश शर्मा कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार समय रहते हुए नर्सेज की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं करती है। तो जन स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के लिए वह स्वयं जिम्मेदार रहेंगे। कैलाश ब्राह्मी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार ने आज 10 दिन बाद भी नर्सेज के मांगों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की है।
नर्सेज नेता जितेंद्र कुमार ने बताया इससे नर्सेज में भारी रोष व्याप्त है एवं रमाकांत परमार ने सरकार से संविदा एवं यूटीवी अन्य माध्यमों से लगे नर्सेज को तुरंत प्रभाव से नियमित किए जाने की अपील की है। धरने पर आकर कई सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने अपना समर्थन दिया। जिसमें कोमल सिंह, राधे श्याम सेन, धर्मेंद्र सेन, कृष्ण मुरारी, गजेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, राहुल, जयंती आलोक, मोहन प्रकाश आदि नर्सेस सम्मिलित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.