रोडवेज बस स्टैण्ड पर कई प्रकार की अव्यवस्थाएं हो रही है जिस कारण आये दिन रोडवेज बस स्टैण्ड पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त जन समस्या को लेकर एडवोेकेट आजाद शर्मा के नेतृत्व में भीलवाड़ा की जनता ने मुख्य प्रबंधक का प्रदर्शन कर घेराव किया ओर ज्ञापन दिया। मौके पर प्रबंधक को साथ लेकर रोडवेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया गया। जहां पर अनेक अव्यवस्थाओ के बारे में अवगत कराया और एडवोकेट आजाद शर्मा ने कहा कि रोडवेज बस स्टैण्ड भीलवाड़ा का आईना है, देश भर ने आने वाला यात्री रोडवेज बस स्टैण्ड को देखता है। जिसकी हालात बहुत ही बेजार है। ओर मांग की, कि जल्द से जल्द रोडवेज बस स्टैण्ड पर यात्रियों के लिए स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था की जाएं साथ ही पार्किग के नाम पर अनावश्यक रूपयों की मांग को रोका जाये। रोडवेज बसों की हालत अन्दर व बाहर से बहुत खराब है जिससे यात्रियों को बैठने मेें परेशानियों होती है। भीलवाडा रोडवेज बस स्टैण्ड पर करंट से हुई मृतकों के परिवार को मुआवजा व नौकरी दिलाई जावे साथ भीलवाड़ा का रोडवेज बस स्टैण्ड भीलवाड़ा की छवि ,खराब कर रहा है। सरकार से जो ढाई करोड़ रूपये पास हुए है उससे तुरन्त प्रभाव से आधुनिक सुविधाआंे से सुसज्जित रोडवेज बस स्टैण्ड बनाये जावे। साथ ही रोडवेज डिपो में नई बसों को शामिल किया जावे। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द बस स्टैण्ड की अव्यवस्थाओं को ठीक किया जावे अन्यथा भीलवाड़ा की जनता उग्र आन्दोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस पर रोडवेज के अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि बस स्टैण्ड की तमाम अव्यवस्थाओं को तुरन्त बहाल कर दिया जायेगा। उक्त घेराव के दौरान गिरिराज मेघवाल,गोपाल माली, मनीषा आसोपा, विनीत गोलछा, धीरज अग्रवाल, चन्दे्रश बुनकर, अरविन्द सेन, पारस जीनगर, रमेशचन्द्र शर्मा, बलवन्त मालीवाल, जुगल किशोर दाधीच, विरेन्द्र सिंह, प्रभु बैरवा आदि सैकड़ो भीलवाड़ावासी उपस्थित थे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.