जनसम्मान वीडियो कांटेस्ट से शहरों के साथ-साथ अब बेहतर, प्रभावी और रचनात्मक ढंग से गांव-ढाणी में भी राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है। ये वीडियो आमजन द्वारा अपने दो सोशल मीडिया हैंडल पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ शेयर हो रहे है। उचित मापदंडों के आधार पर वीडियो की जांच-परख के बाद पुरस्कार की श्रेणी में रखा जाता है। मंगलवार, 25 जुलाई के जारी हुए परिणाम में अनूपगढ़, श्रीगंगानगर के 23 वर्षीय रवि कुमार ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये जीते। दूसरे स्थान पर भैंसरोड़गढ़, चित्तौड़गढ़ की 28 वर्षीय शोभा रहीं। उन्होंने 50 हजार रूपये की ईनाम राशि प्राप्त की। इसी प्रकार शाहपुरा, भीलवाड़ा के 16 वर्षीय राधिका व्यास ने 25 हजार की ईनाम राशि जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
साथ ही 100 प्रदेशवासियों को 1000 रूपये का प्रेरणा पुरस्कार भी मिला। राज्य सरकार के इस नवाचार से प्रदेशवासियों में जन सम्मान के साथ नई योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है।उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन के विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने एवं इससे संबंधित सभी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.