आज चुनाव हुए तो बिहार में किसको कितनी सीटें? India TV CNX Opinion Poll में चौंकाने वाले परिणाम

पहले राजद, जदयू, कांग्रेस और वाम दलों का महागठबंधन और अब I.N.D.I.A. बनने के बाद माना जा रहा है कि लोक सभा चुनाव 2024 में बिहार में एनडीए के लिए मुश्किल स्थिति होगी. राजनीति के जानकार यह मानते हैं कि जदयू, लोजपा और बीजेपी ने मिलकर बिहार एनडीए ने लोक सभा चुनाव 2019 में जैसे 40 में 39 सीटें जीत लीं थीं, वैसा प्रदर्शन दोहराना नामुमकिन होगा. कई राजनीति के जानकार तो यहां तक कहते हैं कि कागज पर वोट प्रतिशत के हिसाब से तो बिहार एनडीए I.N.D.I.A. के सामने टिक भी नहीं पाएगा. ऐसे तो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कुछ महीने का अभी आठ महीने से अधिक का समय है, लेकिन इसको लेकर अब अलग-अलग एजेंसियां अपनी सर्वे रिपोर्ट लेकर आ रही हैं. इसी क्रम में, एबीपी न्यूज-सी वोटर, टाइम्स नाऊ ईईजी के बाद अब इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे (India TV CNX Survey) आया है जिसमें बिहार को लेकर चौंकाने वाला परिणाम दिखाया गया है.

बीते 18 जुलाई को I.N.D.I.A. (इंडिया) गठबंधन बनने के बाद कराए गए इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे (India TV CNX Survey) सर्वे के अनुसार, बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव के विरुद्ध अभी बिहार एनडीए को नुकसान होता दिख रहा है, लेकिन इसमें भाजपा की सीटों में वृद्धि दिखाई गई है. आइए क्रमवार जानते हैं सर्वे के परिणाम क्या हैं.

सबसे पहले वोट प्रतिशत की बात करते हैं तो सर्वे के मुताबिक, बिहार एनडीए में शामिल बीजेपी- 34%, जेडीयू- 19%, आरजेडी- 18%, कांग्रेस- 08%, एलजेपी (पारस और चिराग गुट संयुक्त)- 06% और अन्य- 15% मत प्रतिशत अपने पाले में कर रही हैं. जबकि इंडिया महागठबंधन में शामिल जदयू-19%, राजद-18%, कांग्रेस-8% और अन्य के खाते में 15 प्रतिशत मत का अनुमान है.

इस मत प्रतिशत के आधार पर INDIA TV-CNX ओपिनियन पोल के अनुसार, बिहार में NDA को 24 और I.N.D.I.A. को 16 सीटें मिलने का अनुमान है. यहां लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. पार्टी के आधार पर बात करें तो सर्वे के अनुसार, 2019 के मुकाबले बिहार एनडीए को 13 सीटों की कमी के साथ भारी नुकसान होता दिख रहा है, लेकिन बीजेपी को पहले के 17 सीटों के मुकाबले 20 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, जेडीयू को 7, आरजेडी को 7 और कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं. एलजेपी (R) को 2 सीट, आरएलजेपी को एक सीट और हम को एक सीट मिल सकती है.

INDIA TV-CNX सर्वे में क्षेत्रवार परिणाम देखा जाए तो नॉर्थ बिहार में 12 सीटें हैं. यहां से 8 सीटें एनडीए को तो वहीं महागठबंधन को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं. मिथिलांचल में 9 सीटें हैं. यहां से 6 एनडीए को तो 3 महागठबंधन के खाते में जाती दिख रही है. सीमांचल में 3 एनडीए तो 4 महागठबंधन के पाले में जाता दिख रहा है. बता दें कि सीमांचल में मुस्लिम आबादी अधिक है और उनके वोट ज्यादा हैं. इसके अलावा भोजपुर में एनडीए को 7 सीटें तो महागठबंधन को 5 सीटें मिल रहीं हैं.

यहां यह भी बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. बिहार में राजनीति भी अभी अलग चल रही है. बिहार में 2019 में बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था. 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार ये दोनों अलग हो गए हैं. इसलिए सबसे अधिक नजरें बिहार पर टिकी हैं. इसके पीछे कारण यह भी है कि एनडीए से अलग होने के बाद विपक्षी एकता की अगुवाई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कर रहे हैं.

नीतीश कुमार ने ही सबसे पहले विपक्षी एकता मुहिम शुरू की और पहली बैठक पटना में 23 जून को हुई थी, जिसमें 17 राजनीतिक दल शामिल हुए थे. इसके बाद 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में बैठक हुई जिसमें 26 दलों ने विपक्षी एकता मीटिंग में शिरकत की. दरअसल, लगातार रणनीति बनाई जा रही है कि कैसे 2024 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बाहर किया जाए. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आज लोकसभा का चुनाव हो जाए तो बिहार में नतीजे क्या होंगे? किसके पाले में कितनी सीटें जाएंगी? ऐसे सर्वे की सटीकता को लेकर प्रश्न खड़े किए जा सकते हैं, लेकिन ये एक संकेत जरूर करते हैं जिससे कोई इनकार नहीं कर सकता है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |