महाराष्ट्र के पुणे में 1 अगस्त को होने वाले ‘लोकमान्य तिलक नेशनल अवार्ड’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक शरद पवार एक ही मंच पर दिखेंगे. इस बीच खबर है कि शरद पवार के पीएम मोदी के साथ स्टेज शेयर करने की खबर से विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) में शामिल अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी खफा है.
दरअसल 1 अगस्त को पीएम मोदी को ‘लोकमान्य तिलक नेशनल अवार्ड’ नामक पुरस्कार दिया जाना है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शरद पवार को भी वहां मौजूद रहना है. हालांकि आप तथा कुछ अन्य क्षेत्रीय दलों का कहना है कि मणिपुर और दिल्ली सर्विसेज बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संसद में जारी गतिरोध के बीच पवार का प्रधानमंत्री के साथ एक मंच पर दिखना न सिर्फ विपक्षी एकता पर सवाल खड़ा करेगा, बल्कि विपक्षी एकता को कमज़ोर भी दिखायेगा.
इन दोनों ही मुद्दों पर अगले हफ्ते संसद में गरमागरम बहस होने की संभावना. ऐसे में दोनों नेताओं का साथ दिखना हाल ही में कायम हुई एकता का मोमेंटम बिगाड़ सकता है. ऐसे में कुछ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कहा है कि वह सीनियर पवार से बात करके मामले को सुलझाएं.
उधर सूत्रों ने बताया कि खड़गे जल्द ही शरद पवार से बात कर सकते हैं. इस दौरान वह विपक्षी एकता को कायम और मजबूत रखने के लिए कोई भी ऐसा कदम न उठाने का आग्रह करेंगे, जिससे गठबंधन कमजोर दिखे.
हालांकि इस बीच खबर है कि पवार ने कांग्रेस नेताओं को आश्वासन दिया है कि वह दृढ़ता से इंडिया गठबंधन के साथ खड़े हैं और मुंबई में सभी दलों की आगामी तीसरी बैठक को सफल बनाने के लिए जोर दे रहे हैं. बताया जाता है कि शरद पवार ने मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं की एक बैठक बुलाई थी, इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे से भी बात की है. शरद पवार ने मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक की पूर्व संध्या पर एक बड़ी महाविकास अघाड़ी रैली आयोजित करने का विचार रखा है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.