भारतीय जनता पार्टी जिला दौसा की नमो वालंटियर कार्यशाला का आयोजन यशोधरा लोन मे आयोजित हुआ। कार्यशाला का शुभारम्भ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता की तस्वीर के माल्यार्पण से हुई। कार्यशाला का संचालन सिकराय विस्तारक मोहन गुर्जर ने किया कार्यशाला की प्रस्तावना लोकसभा विस्तारक गुणवन्त शर्मा ने रखी । उन्होंने बताया की पुरे राजस्थान मे आज 29 जुलाई को एक साथ नमो वालंटियर की कार्यशाला का आयोजन हो रहा है। दौसा जिले के 27 मण्डलो से 10-10 कार्यकर्त्ता नमो वालंटियर बनाये गए है। जिसे मोदी के द्वारा किये गए कार्यों को घर घर पहुँचाने के लिए प्रत्येक शक्ति केंद्र पर लगाए जायेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दौसा जिलाध्यक्ष डॉ प्रभु दयाल शर्मा रहे। जिन्होने कार्यकर्ताओ को कमर कस कर तैयारी के लिए आह्वान किया। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कारगुजारियों से त्रस्त राजस्थान की जनता को जगाने का काम नमो वालंटियर करें। कार्यशाला की मुख्य वक्ता भाजपा की प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर रही। उन्होंने अपने उद्बोधन मे किस प्रकार नमो वालंटियर को काम करना है उसको विस्तार से बताया.उन्होंने कहा की पहले हर वार्ड मे जाकर पहले सम्पर्क बनाना है प्रत्येक जनप्रतिनिधि से मिलना, श्रद्धा केंद्र यानि मंदिर, मस्जिद मे जाकर प्रमुख लोगो से मिलना शुरू करना है। सभी से सरल अप्प,नमो ऐप और राजस्थान भाजपा ऐप डाउनलोड करवाया जायेगा। सोशल मिडिया पर प्रमुखता से मोदी की जन योजनाए को बताना और राज्य सरकार की गलत नीतियों को प्रचार करना है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दौसा शहर अध्यक्ष विपिन जैन रहे धन्यवाद दौसा विस्तारक अशोक शर्मा ने दिया। कार्यक्रम मे बाँदीकुई विस्तारक राजेश, महुआ विस्तारक वेदांत पटेल, दौसा शहर महामंत्री नरेंद्र सोती, अश्विनी जोशी, एकता तिवारी, अंकित सेन, रामनिवास मीणा, जीतू चौधरी, रामानंद शर्मा, मुरारी लाल शर्मा उमेश शर्मा, मुनिराज मीणा, रामगोपाल पांडे, धारा सिंह मीणा, मोतीलाल मीणा,रतिराम गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.