अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा विकासनगर बालिका विद्यालय में मेगा मेडिसिनल ट्री प्लांटेशन किया गया. जिलाध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ने बताया कि पर्यावरण को हरा भरा वह शुद्ध बनाने के लिए संगठन द्वारा विद्यालय में 200 औषधीय पौधे लगाए गए और 2000 पौधे और लगाने और उन्हें संभालने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति मधु नुवाल व विशिष्ट अतिथि रुबीना मैडम रही. कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी घनश्याम नकलक सुरेश लाठी, शारदा लाठी, किरण लखोटिया, बूंदी जिला सभा अध्यक्ष चंद्रभानु लाठी ,मंत्री गोविंद नारायण मोदी, नितेश नुवाल, सुमित लखोटिया, नवीन लखोटिया, सुरेंद्र फलोद, उर्मिला नुवाल, अनीता लाठी ने भगवान महेश के समक्ष दीप प्रज्वलन किया. कार्यक्रम में ममता मूंदड़ा, रंजना मूंदड़ा, अनुभा मंडोवरा, जया झन्वर, रेनू बहेडियां, शुची माहेश्वरी, मधु जैथलिया, मधु हल्दिया, नीतू नुवाल, ललिता नुवाल, सविता मंडोवरा, मंजू मालू, श्रुति मंडोवरा ईत्यादि महिलाएं उपस्थित रहे. प्रोजेक्ट डायरेक्टर लीला सोमानी, रेखा झंवर, नीलम लखोटिया रही अंत में जिला सचिव शिल्पा सोमानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.