दबलाना कस्बे में शनिवार को मातमी धुन से मोहर्रम एवं चार छड़ियों का जुलूस निकाला गया। लाल रेशमी वस्त्र से लिपटी सुसज्जित चारों छड़ियों एवं सजे धजे मोहर्रम का जुलूस इमाम चौक से या अली या हुसैन के नारों तथा मातमी धुन से शुरू हुआ। मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष राजा अंसारी ने बताया कि दसवें के ताजिए मोहर्रम के साथ जुलूस में समाज विशेष के सभी पुरुष ,महिलाएं, युवा, एवं बालक ,बालिकाएं साथ चल रहे थे।जहां- जहां भी जुलूस रुका कई लोगों ने छड़ियों व मोहर्रम के अगरबत्ती पुष्प सिन्नी का प्रसाद नारियल चढ़ाया। बस स्टैंड पर मुख्य चौराहे पर स्थानीय मुस्लिम युवाओं ने अलग-अलग कलाबाजी का प्रदर्शन करते हुए , लागे दिखाई। इसी दौरान समाज के नव युवकों ने शरबत पिलाकर जुलूस में मौजूद सभी का स्वागत सत्कार किया। जिसके बाद जुलूस कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ करबला पहुंचा। जहां झरणीया खाल के पानी में मोहर्रम को ठंडा किया। मोहर्रम जुलूस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदर अल्लानूर चौधरी, हुसैन पठान, कय्यूम रंगरेज,रफीक देशवाली,जूम्मा भाई,अनवर , रिजवान, मोहर्रम कमेटी के नायब सदर इंसाफ अली, सेक्रेटरी शाकिर हुसैन, आशिक भाटिया, आदि ने विशेष सहयोग किया। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस थाना दबलाना से हेड कांस्टेबल नानूराम गुर्जर, कांस्टेबल शंकर यादव प्रमोद मौजूद रहे। साथ ही राजस्व विभाग से कानूनगो बलवीर सिंह, हल्का पटवारी चंद्र प्रकाश मीणा भी मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.